Advertisment

प्रशांत का लालू पर निशाना, शेर बूढ़ा होने पर कंठीधारी नहीं हो जाता

एक समय बिहार में जंगल राज के पर्याय रहे लालू प्रसाद यादव इन दिनों कानून एवं व्‍यवस्‍था पर प्रश्‍न उठा रहे हैं। उनके इस तरह के बयानों को लेकर भाजपा ही नहीं गैर भाजपाई दल भी उन्‍हें निशाने पर लेते हैं।

author-image
Narendra Aniket
Prashant Kishore

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। एक समय राजनीतिक पार्टियों के लिए रणनीतिकार के रूप में नाम कमा चुके प्रशांत किशोर ने कानून एवं व्‍यवस्‍था की बात करने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि शेर बूढ़ा हो जाने पर कंठीधारी (शाकाहारी) नहीं हो जाता है। प्रशांत किशोर ने अब 'जन सुराज' नाम से राजनीतिक पार्टी गठित की है और बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह राज्‍य में दौरा कर रहे हैं।

Advertisment

अब लालू को क्‍यों कानून व्‍यवस्‍था की याद आती है

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के मूल क्षेत्र सारण के दौरे पर आए प्रशांत किशोर ने एक 'X' पोस्ट पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, 'लालू यादव अपराध के बारे में बात कर रहे हैं। यह तो ऐसा है कि जंगल में शेर शाकाहारी होने की बात करे। लालू यादव अगर कानून-व्यवस्था की बात करेंगे तब तो वहीं बात हो गई की बूढ़ा शेर कहे कि मैं शाकाहारी हो जाऊंगा।'

लालू शासन को इसलिए कहा गया था जंगल राज

Advertisment

लंबे समय तक बिहार में रहे लालू राज के दौरान अपराधियों की पौबारह रहने के सिवाय और कोई रोजगार नहीं पनपा। राज्‍य में अपहरण उद्योग पूरे शबाब पर रहा जिसके कारण बिहार में जंगल राज माना गया था। अब लंबे समय से जदयू नेता नीतीश कुमार सत्‍ता में हैं। इनके कार्यकाल में भी अपराध हो रहे हैं, लेकिन अपहरण उद्योग की तरह नहीं है।

Advertisment
Advertisment