नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। एक समय राजनीतिक पार्टियों के लिए रणनीतिकार के रूप में नाम कमा चुके प्रशांत किशोर ने कानून एवं व्यवस्था की बात करने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि शेर बूढ़ा हो जाने पर कंठीधारी (शाकाहारी) नहीं हो जाता है। प्रशांत किशोर ने अब 'जन सुराज' नाम से राजनीतिक पार्टी गठित की है और बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह राज्य में दौरा कर रहे हैं।
अब लालू को क्यों कानून व्यवस्था की याद आती है
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के मूल क्षेत्र सारण के दौरे पर आए प्रशांत किशोर ने एक 'X' पोस्ट पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, 'लालू यादव अपराध के बारे में बात कर रहे हैं। यह तो ऐसा है कि जंगल में शेर शाकाहारी होने की बात करे। लालू यादव अगर कानून-व्यवस्था की बात करेंगे तब तो वहीं बात हो गई की बूढ़ा शेर कहे कि मैं शाकाहारी हो जाऊंगा।'
लालू शासन को इसलिए कहा गया था जंगल राज
लंबे समय तक बिहार में रहे लालू राज के दौरान अपराधियों की पौबारह रहने के सिवाय और कोई रोजगार नहीं पनपा। राज्य में अपहरण उद्योग पूरे शबाब पर रहा जिसके कारण बिहार में जंगल राज माना गया था। अब लंबे समय से जदयू नेता नीतीश कुमार सत्ता में हैं। इनके कार्यकाल में भी अपराध हो रहे हैं, लेकिन अपहरण उद्योग की तरह नहीं है।