Advertisment

'वोटर अधिकार यात्रा' का आज आखिरी दिन,पटना में हई झड़प पर तेजस्‍वी ने कहा- BJP हिंसक पार्टी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' के अंतिम दिन कहा कि अखिलेश यादव भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा घबराई हुई है और NDA में बेचैनी है।

author-image
Suraj Kumar
Tejaswi

Photograph: (X)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर कहा, "आज इस यात्रा का अंतिम दिन है और आज अखिलेश यादव भी हमारे साथ इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा घबराई हुई है। इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर NDA में बहुत बेचैनी है। NDA के लोग सभी तंत्र-मंत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं... वे कुछ भी कर लें लेकिन यह लोग बिहार में सत्ता में लौटने वाले नहीं हैं।"

''ये लोग तो शुरुआत से ही हिंसक''

कल पटना में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर उन्होंने कहा, "...ये लोग तो शुरूआत से ही हिंसक हैं और इसी तरह का काम करते हैं... भाजपा और NDA में भ्रष्टाचारी और अपराधी भरे हुए हैं... इन लोगों के चरित्र के देश की जनता जानती है।"

बता दें, बिहार की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा बवाल देखने को मिला। राहुल गांधी कीवोटर अधिकार यात्राके दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित 'अपशब्द' बोलने का विवाद अब सड़क पर उतर आया है। पटना में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और ईंट-पत्थर भी बरसे। हालात इतने बिगड़ गए कि कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर किया प्रदर्शन

Advertisment

यह घटना तब हुई जब बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी शुरू की। जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारे लगाए और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। कांग्रेस ऑफिस के बाहर पुलिस की तैनाती की गई, लेकिन झड़प के दौरान हालात काफी देर तक तनावपूर्ण बने रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस के गेट पर जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को काबू किया।

इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी की माताजी के लिए अपशब्द बोलकर कांग्रेस ने सबसे घृणित काम किया है। इस तरह की राजनीति सार्वजनिक जीवन को ऊंचाई नहीं दे सकती। यह कोई नई बात नहीं है, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मणिशंकर अय्यर लगातार इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं।

Advertisment

2025 assembly election Bihar | 2020 Bihar Election Review | 1995 Bihar Election | Bihar Leader Tejashwi 

1995 Bihar Election 2025 assembly election Bihar Bihar Leader Tejashwi 2020 Bihar Election Review
Advertisment
Advertisment