Advertisment

Bihar में तनिष्क शोरूम पर बदमाशों का धावा, लूट ले गए 25 करोड़ की Jewellary

बिहार के आरा में तनिष्क के शोरूम में लगभग 25 करोड़ से अधिक की डकैती हुई है। यह वारदात 6 से 8 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने अंजाम दिया है। घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र में डॉप चौक की है। पुलिस ने दो लुटेरों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है।

author-image
Vibhoo Mishra
Loot
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन नेटवर्क। 

बिहार के आरा में एक बार फिर बेखौफ डकैतों ने तनिष्क शो रूम को अपना निशाना बनाया है। भोजपुर जिले में आरा बाजार के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शो रूम में धड़धड़ाते घुसे बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बनाकर महज 20 मिनट में ही 25 करोड़ से अधिक के जेवर लूट लिए। बदमाश इतने बेखौफ थे कि किसी ने भी ना तो अपना चेहरा छुपाने की कोशिश की और ना ही इस वारदात के दौरान किसी से डरे। बल्कि वारदात के बाद खूब आराम से बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया कि डकैतों की संख्या 6 से 7 हो सकती है। पुलिस ने शोरूम से सीसीटीवी कब्जे में लिया है। इसमें 20 मिनट तक बदमाश शोरूम के अंदर नजर आ रहे हैं और इतने ही समय में 25 करोड़ से अधिक के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। 

सेल्समैन पर किया हमला

पुलिस के मुताबिक सुबह जैसे ही तनिष्क शोरूम खुला, तभी ग्राहक के रूप में 2 बदमाश अंदर घुस आए। इन बदमाशों ने अंदर घुसते ही वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड को तमंचे के दम पर बंधक बना लिया। इतने में तीन और बदमाश अंदर घुस आए। इन बदमाशों ने शोरूम में मौजूद सेल्समैन एवं अन्य कर्मचारियों को तमंचे की दम पर बंधक बनाकर एक जगह खड़ा कर दिया। इसके बाद बाकी बदमाशों ने शोरूम में मौजूद जेवर समेटने शुरू कर दिए। इस दौरान बदमाशों ने कीमती जेवर का पता नहीं बताने पर तमंचे के बट से एक सेल्समैन पर हमला भी किया है। 

यह भी पढ़ें:Bihar Election: लालू यादव ने क्या बनाई रणनीति, तेजस्वी के पक्ष में लहर नहीं आएगा तूफान!

अलग-अलग दिशा में भागे बदमाश 

वारदात के बाद बदमाश बड़े आराम से बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर अलग अलग दिशा में भाग गए। हालांकि पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि आगे जाकर यह दोनों बदमाश छपरा की ओर भागे हैं। तनिष्क के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि करीब 50 करोड़ के हीरे और सोने के जेवरात थे। जिसमें आठ के संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने करीब 25 करोड़ से ज्यादा के हीरे, सोने के बेशकीमती जेवर आदि लूट ले गए हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने यह वारदात उस समय अंजाम दिया, जब स्टोर में महिला एवं पुरुष मिलाकर कुल 25 से ज्यादा स्टाफ मौजूद था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Dhirendra krishna Shastri के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर गरमाई बिहार की सियासत, सामने आई RJD की प्रतिक्रिया

एनकाउंटर के बाद दो लुटेरे दबोचे 

बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही पुलिस ने बडहरा थाना क्षेत्र के बबुरा इलाके में एनकाउंटर के दौरान दो बदमाशों को दबोच लिया है। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारी है। इस एनकाउंटर के दौरान बदमाशों ने भी पुलिस पर फायरिंग की है। गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के पास से लूट का काफी माल बरामद कर लिया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फिलहाल घायल बदमाशों की पहचान सारण (छपरा) के सोनपुर थाना क्षेत्र में सेमरा गांव निवासी कुणाल और दिघवारा विशाल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस अब बाकी बदमाशों की तलाश कर रही है।

Advertisment
Advertisment