Advertisment

Bihar News: विधानसभा में गरमाई सियासत: कानून-व्यवस्था पर विपक्ष का हमला, नीतीश का पलटवार

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का नौवां दिन हंगामेदार रहा। विपक्ष ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर दिया। वहीं, विधान परिषद में सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई।

author-image
Vibhoo Mishra
Bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन नेटवर्क। 

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आक्रामक तेवर में जवाब दिया। सदन शुरू होने से पहले ही विपक्षी विधायक विधानसभा परिसर में नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप था कि बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

राबड़ी ने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया 

विधान परिषद में भी माहौल गरमा गया, जब नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने न सिर्फ अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, बल्कि पूर्ववर्ती सरकारों को भी कटघरे में खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें: राजद ने Dhirendra krishna Shastri पर कसा तंज! कहा- बिहार की धरती आबा -बाबा को नहीं समझती

नीतीश का पलटवार 

राबड़ी देवी के सवाल पर भड़कते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। पहले क्या स्थिति थी, यह सबको पता है। महिलाओं की शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था, लेकिन हमने इसे प्राथमिकता दी है। नीतीश कुमार ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि 2005 से पहले की स्थिति और अब की स्थिति में जमीन-आसमान का अंतर है। उन्होंने कहा कि जब हम 2005 में सत्ता में आए, तो बिहार की सड़कों की हालत बदतर थी। पटना में शाम होते ही महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थीं। लेकिन आज, महिलाएं रात 11 बजे तक भी सड़कों पर सुरक्षित घूम सकती हैं।

2005 के बाद का पूरा ब्योरा दूंगा: नीतीश

Advertisment

विधान परिषद में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का पूरा हिसाब देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमने 2005 के बाद बिहार को नई दिशा दी है। सड़कें बनीं, शिक्षा का स्तर सुधरा, अपराध पर लगाम लगी। हम सरकार में आने के बाद हर क्षेत्र में सुधार लाए। मैं 2005 के बाद से अब तक किए गए हर काम का विस्तृत ब्योरा दूंगा। इसके बाद 2005 से पहले की सरकारों का भी हिसाब निकालकर रखूंगा, ताकि सच सामने आ सके।

यह भी पढ़ें: रंगरसिया विधायक: अश्लील गाने पर लगाए ठुमके, महिला सिंगर को गाल से सटा कर दिए नोट, ... क्या होगी FIR?

विधानसभा का माहौल गर्म, बढ़ी तल्खी 

बिहार विधानसभा में विपक्ष और सरकार के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। बजट सत्र में कानून-व्यवस्था के अलावा अन्य मुद्दों पर भी तीखी बहस हो रही है। जहां विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है, वहीं सीएम नीतीश कुमार अपने विकास कार्यों को गिनाकर विपक्ष पर पलटवार कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment