Advertisment

राजद ने Dhirendra krishna Shastri पर कसा तंज! कहा- बिहार की धरती आबा -बाबा को नहीं समझती

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। इसी बीच उनके हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर दिए गए एक बयान पर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। राजद ने साफतौर पर कहा कि यह बिहार की धरती आबा-बाबा को नहीं समझती है।  

author-image
YBN News
biharpolitics

biharpolitics Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, आईएएनएस। बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। इसी बीच उनके हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर दिए गए एक बयान पर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। राजद ने साफतौर पर कहा कि यह बिहार की धरती आबा-बाबा को नहीं समझती है।  

यह भी पढ़ें: Parliament: तमिलनाडु सरकार के मंत्री नहीं देते भाव, भाषाई विवाद के बीच छलका शिवराज चौहान का दर्द 

...तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा

दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री गोपालगंज के रामनगर में पांच दिवसीय हनुमंत कथा में शामिल होने आए। उन्होंने कथा के अंतिम दिन भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर कहा कि सभी जात-पात से ऊपर होकर एक हो जाएं तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी आवाज सबसे पहले बिहार से ही उठेगी। 

Dhirendra krishna Shastri के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर गरमाई बिहार की सियासत, सामने आई RJD की प्रतिक्रिया

बिहार की धरती आबा-बाबा को नहीं समझती 

Advertisment

इस बयान को लेकर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र से जब पूछा गया तब उन्होंने कहा, "ऐसे बागेश्वर बाबा को हम नहीं जानते। यह हिंदुस्तान है और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। उनको इतिहास में जाना चाहिए। इस देश की आजादी की लड़ाई लड़े थे। ये जो आबा-बाबा हैं और वे जिस पार्टी के प्रचारक हैं, ये लोग अंग्रेजों के दलाल थे। भगत सिंह जैसे लोगों को इन्हीं लोगों की रिपोर्ट पर फांसी हुई थी। यह हिंदुस्तान है और खासकर यह बिहार है। बिहार की धरती इन सब लोगों को बर्दाश्त नहीं करती है। आबा-बाबा को नहीं समझती है।" 

यह भी पढ़ें: घर खरीदारों के हितों की सुरक्षा के लिए उठाया कदम, अंसल एपीआई मामले में UP RERE ने एनसीएलटी में दाखिल की याचिका

 ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए

बिहार सरकार के मंत्री जमा खां ने कहा कि मैं तो यही कहूंगा कि इस देश के लोगों को ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जिससे भाईचारा को नुकसान हो। हमने मिलकर राज्य और देश को चलाने का काम किया है। हमारे नेता नीतीश कुमार ने 20 साल के अंदर विकास के साथ-साथ सौहार्द और भाईचारे का भी काम किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Budget session: सदन में नड्डा हुए नाराज! बोले-नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के सदस्यों को रिफ्रेश कोर्स कराया जाए

उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कहा कि बोलने वाले बोलते रहते हैं, लेकिन उससे भाईचारा का नुकसान होता है। ऐसी बातों को बोलने से नुकसान होता है, सौहार्द बिगड़ता है। जब तक नीतीश कुमार हैं, तब तक भाईचारा और सौहार्द बिगड़ने वाला नहीं है।
'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर गरमाई सियासत, Deputy CM विजय सिन्हा ने कहा- बिहार की धरती पर अब मां जानकी की भक्ति जगेगी

Advertisment
Advertisment