Advertisment

रंगरसिया विधायक: अश्लील गाने पर लगाए ठुमके, महिला सिंगर को गाल से सटा कर दिए नोट, ... क्या होगी FIR?

बिहार के गोपालपुर MLA नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक जी का रंगीन मिजाज नजर आ रहा है। NDA के होली मिलन समारोह में उन्होंने महिला कलाकारों के साथ खूब ठुमके लगाए। इस दौरान उनके नोट देने की भी चर्चा है।

author-image
Vibhoo Mishra
Holi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन नेटवर्क। 

JDU के बड़बोले और दबंग विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा मे हैं। अपने पुराने अंदाज को उन्होंने फिर सार्वजनिक जगह पर प्रदर्शित किया। एनडीए के होली मिलन समारोह में विधायक गोपाल मंडल पर सिर पर राजस्थानी साफा, रंगों में सराबोर कुर्ता और गले में माला पहने नजर आए। इस दौरान वह कभी महिला कलाकार के ऊपर नोट फेरकर देते हुए दिख रहे हैं तो कभी कमर पकड़कर झूम रहे हैं।

MLA गोपाल मंडल के डांस का वीडियो वायरल

दरअसल विधायक जी के सामने गाना बज रहा हो और उनके शरीर मे थिरकन न आये ऐसा मुमकिन नहीं है। अब उनका एक डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो पिछले दिनों नवगछिया में हुए होली मिलन समारोह का है। इस कार्यक्रम में विधायक पुत्र आशीष मंडल भी मौजूद हैं। वीडियो में विधायक गोपाल मंडल गानों की धुन में मग्न होकर महिला कलाकार के साथ हाथ पकड़ और कंधे पर हाथ रख डांस करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Bihar में तनिष्क शोरूम पर बदमाशों का धावा, लूट ले गए 25 करोड़ की Jewellary

महिला कलाकार के साथ लगाए ठुमके

कभी महिला कलाकार मंच से नीचे उतारकर विधायक गोपाल मंडल के पास पहुच जाती है तो कभी विधायक जी मंच पर चले जाते हैं और हाथ पकड़कर ठुमके लगाते हैं। यह एनडीए का होली मिलन समारोह है और विधायक गोपाल मंडल ने ही इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया था, जिसमें एनडीए नवगछिया के अधिकांश नेता मौजूद थे। जब कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो महिला गायक के द्वारा होली के गानों की बौछार की गई फिर क्या था। विधायक जी मंच पर पहुंच कर महिला कलाकार का हाथ पकड़कर डांस करने लगे।

महिला के कंधे पर हाथ रख कर किया डांस

Advertisment

इसके अलावा एक और वीडियो में विधायक गोपाल मंडल महिला गायक के कंधे पर हाथ रख कमर हिला रहे है और महिला कलाकार को रुपए हाथों में देने के बजाय महिला गायक के गाल में चिपकाते हुए नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में तो गोपाल मंडल वहां मौजूद अन्य महिलाओं को भी बुलाते हैं और फिर उनका कमर पकड़कर झूमने लगते हैं मानो आज ही पूरी फजीहत करवानी हो। बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं जब गोपाल मंडल महिला कलाकार और बार-बालाओं के साथ मंच पर ठुमके लगाते नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Election: लालू यादव ने क्या बनाई रणनीति, तेजस्वी के पक्ष में लहर नहीं आएगा तूफान!

चर्चा में वायरल वीडियो

इससे पहले भी बार-बालाओं के साथ गोपाल मंडल के डांस का कई वीडियो सामने आ चुका है, जिसपर जवाब देते हुए विधायक ने भी कहा है कि मैं कलाकार आदमी हूं गाना सुनते ही मेरा डांस निकल जाता है। मैंने खगड़िया वाली भौजी फिल्म भी बनाया है मैं पुराना कलाकार हूं। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद विधायक के पद की गरिमा पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।

बिहार सरकार के आदेश 

Advertisment

बिहार सरकार ने होली पर अश्लील गाने बजाने को लेकर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं, लेकिन यहां तो सत्तारुढ पार्टी का विधायक ही अश्लील गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या विधायक पर FIR होगी या नहीं?

Advertisment
Advertisment