/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/ZiQngEDVQJQWKqU4Z2Eb.jpg)
Prashant Kishore Photograph: (Google)
पटना, वाईबीएन नेटवर्क।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि बिहार की आधी से ज्यादा जनता नीतीश, लालू यादव और भाजपा की सरकार आजिज आ चुकी है। सूबे के 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग बदलाव चाहते हैं, आने वाले दिनों में यह जनसुराज अभियान से जुड़ेंगे और सूबे की सत्ता में बदलाव होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता को शिक्षा और रोजगार चाहिए, नीतीश, लालू यादव और भाजपा की सरकार सूबे में शिक्षा और रोजगार देने में नाकाम रही है। सूबे की जनता अपना अच्छा और बुरा समझती है और इस बार इन सबको बाहर का रास्ता दिखाएगी।
इसे भी पढ़ें-Bihar Politics: पुलिस वाले ने कहा आप CM से बड़ा नहीं न हैं, अंदर कर देंगे, जानिए तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया
शिक्षा और रोजगार पर काम नहीं हुआ
प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि जैसे-जैसे लोगों को जन सुराज की परिकल्पना, विचारधारा और संरचना की अधिक जानकारी मिलेगी, वैसे-वैसे बदलाव चाहने वाले लोग इस अभियान के साथ जुड़ते जाएंगे और बिहार में जन सुराज को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी सवालों पर मिलकर प्रयास करने की जरूरत है, जो ये सरकारें कर नहीं पाई हैं। जन सुराज अभियान इन सवालों पर गंभीरता से मंथन कर रहा है और आने वाले दिनों इस मंथन का असर भी दिखेगा। प्रशांत किशोर के दावों में कितना दम है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
Bihar Politics: नीतीश के बेटे की राजनीति में होगी एंट्री, निशांत को लेकर अटकलें तेज
बिहार के लोगों से अपमान से बचाना है
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार की जनता को बाहर जाकर अपमानित न होना पड़े, इसके लिए बिहार में सुधार करने की जरूरत है। जन सुराज की परिकल्पना में बिहार की अस्मिता के इस सवाल को शामिल किया गया है, हम इस पर काम करेंगे। इसके लिए राज्य में ठोस बदलाव की आवश्यकता है। बिहार में जन सुराज अभियान से लगातार नए लोग जुड़ रहे हैं, प्रशांत किशोर का दावा है कि आने वाले समय में यह आंदोलन और मजबूत होगा।
इसे भी पढ़ें-Bihar politics: जेडीयू को झटका, दो नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ