/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/YUHxCnR7znJAXeNoKNSJ.jpg)
Tejasvi Yadav Photograph: (Google)
पटना, वाईबीएन नेटवर्क।
बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। दरअसल इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक कार चालक को मुख्यमंत्री का नाम लेकर हड़काता दिख रहा है। पुलिसकर्मी कहता है कि आप फालतू बतिया रहे हैं, सीएम से बड़ा नहीं है न हैं आप, हमें पावर है, अभी अंदर कर देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा है सरकार का चुनने वाला आम आदमी मुख्यमंत्री से छोटा कब से हो गया।
विधायकों और मंत्रियों से भी बात नहीं करते सीएम
वायरल वीडियो का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आम जनता और विधायकों के प्रति असंवेदनशील करार दिया है। ओजस्वी कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायकों तक से बात नहीं करते लेकिन पता नहीं ऐसी क्या मजबूरी है कि स्वस्थ न होने के बाद भी मुख्यमंत्री बने रहने को मजबूर हैं। सूबे में भयंकर स्थिति है। पुलिसकर्मी कार चालक को ऑन रिकॉर्ड सीएम का नाम लेकर धमका रहा है। हालांकि इसके जवाब में कार चालक कहता है, "कर लीजिए ना गिरफ्तार" और पुलिसकर्मी कार चालक का ऐसा जवाब सुनकर उसे जाने देता है।
ये भी पढ़ें:संविधान का बहाना...BJP-RSS पर निशाना, 'जय बापू जय भीम जय संविधान' रैली में जमकर बरसे Rahul Gandhi
ऐसे मुख्यमंत्री का जनता क्या करे
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सवाल करते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता क्या करे, जो न जनता से मिलते हैं, और न ही मीडिया से। यहां तक कि मुख्यमंत्री न विधायकों और मंत्रियों से भी संवाद नहीं करते। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार केवल कुछ रिटायर्ड अधिकारियों और कुछ खास मंत्रियों से ही घिरे रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि "बिहार के सीएम के अस्वस्थ होने के बाद ठी उनसे प्रदेश चलवाया जा रहा है, ऐसी क्या मजबूरी है? तेजस्वी यादव यह प्रतिक्रिया सियासी गलियारों का ताप बढा रही है।