Advertisment

Darbhanga News: होली रोकने की मांग पर बवाल! मेयर अंजुम आरा के बयान से मचा हड़कंप

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के होली दो घंटे रोकने वाले बयान से बिहार समेत यूपी और महाराष्ट्र तक सियासत गरमा गई। बीजेपी और शिवसेना ने इसे सनातनियों की आस्था पर हमला बताया, जबकि सपा ने सौहार्द की दुहाई देते हुए समर्थन किया।

author-image
Vibhoo Mishra
मेयर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दरभंगा, वाईबीएन नेटवर्क। 

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने जुमे की नमाज के लिए होली दो घंटे रोकने की अपील क्या की, पूरे यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में सियासी घमासान छिड़ गया। जहां बीजेपी और शिवसेना ने इसे सनातनियों की आस्था पर हमला बताया, वहीं सपा ने अंजुम आरा का समर्थन करते हुए सौहार्द की दुहाई दी।

BJP का हमला 

दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मेयर के बयान को "अति निंदनीय" करार देते हुए कहा कि
संवैधानिक पद पर बैठकर ऐसा बयान देकर वे सनातनियों की भावना भड़काने का काम कर रही हैं। मिथिला की भूमि शांति और सौहार्द की भूमि है, यहां इस तरह का जहर घोलने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

JDU का पलटवार

JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा- चाहे होली हो, दिवाली हो, छठ हो या नमाज, कानून और व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन का काम है। जनप्रतिनिधियों को ऐसे बयान देकर सनसनी फैलाने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: राजद ने Dhirendra krishna Shastri पर कसा तंज! कहा- बिहार की धरती आबा -बाबा को नहीं समझती

Advertisment

एक सेकंड के लिए भी नहीं रुकेगी होली- शिवसेना 

महाराष्ट्र से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली सिर्फ एक बार। एक सेकंड के लिए भी होली बंद नहीं होगी। रमजान मुसलमानों का त्योहार है और होली हिंदुओं का। हर त्योहार को पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाना चाहिए!

सपा सांसद का समर्थन 

सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने अंजुम आरा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि त्योहार भाईचारे का प्रतीक हैं, लेकिन कुछ लोग त्योहारों का राजनीतिकरण कर समाज में जहर घोलना चाहते हैं। देश के लोग ऐसी साजिशों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें: Haryana निकाय चुनाव में BJP की सुनामी: 10 में से 9 सीटों पर कब्जा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ!

Advertisment

बयान से पलटीं मेयर, लेकिन सियासत गर्म

विवाद बढ़ता देख मेयर अंजुम आरा ने अपने बयान से यूटर्न ले लिया, लेकिन तब तक ये मुद्दा राजनीतिक घमासान का रूप ले चुका था।

Advertisment
Advertisment