Advertisment

RJD सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला Gangster गिरफ्तार

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Mukesh Pandit
SANJAY

Photograph: (x)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन नेटवर्क।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने उसके खिलाफ पहले से ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। जोगा डॉन के खिलाफ दुनिया के कई देशों की पुलिस को सूचना दी गई थी। रेड कॉर्नर स्टोरी के बाद उसे फिलीपींस से गिरफ्तार करके दिल्ली लाया गया। जहां सीबीआई ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। 

फिलीपींस में पकड़ा गया गैंगस्टर

जोगा डॉन के खिलाफ दुनियाभर की विशेष एजेंसियों को अलर्ट किया गया था। रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर इंटरपोल की मदद से इस गैंगस्टर को फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे बैंकॉक के रास्ते भारत लाया गया और दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीबीआई ने उसे धर दबोचा।

इसे भी पढ़ें -Budget 2025: बिहार के लिए सात बड़ी घोषणाएं, नीतीश की राह आसान करने की कोशिश?

दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया आरोपी

Advertisment

गिरफ्तारी के बाद जोगा डॉन को दिल्ली पुलिस के दक्षिणी रेंज के हवाले कर दिया गया है, क्योंकि वह दिल्ली पुलिस का भी वांछित अपराधी था। आरोप है कि उसने रंगदारी न देने पर आरजेडी सांसद संजय यादव को जान से मारने की धमकी दी थी।

हरियाणा के कैथल जिले से संबंध

जोगा डॉन मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है। संजय यादव भी हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। पटना के सचिवालय थाना में संजय यादव ने 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी।

पटना पुलिस करेगी पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। सीबीआई ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। जोगा डॉन कई आपराधिक साजिश, हत्या और अन्य जघन्य अपराधों के मामलों में हरियाणा समेत अन्य राज्यों में वांछित था।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Budget 2025: मखाना बोर्ड की घोषणा पर बिहार के मंत्री मंगल पांडे का बयान, किसानों का सपना हुआ पूरा

Advertisment
Advertisment