/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/RDapCUmJ4mCgqqIen1eQ.jpg)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से बड़ी खबर आई है। पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बदायूं जिले के थाना अलापुर में पुलिस पीड़ित को इंसाफ दिलाने के बजाए पीटते दिख रहे हैं। पीड़ित की पिटाई देख उसके बच्चे रहम की भीख मांगते रहे लेकिन कानून के रखवाले नहीं माने। पीड़ित की पिटाई का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है।
बदायूं ब्रेकिंग : थाने मे पीड़ित की पिटाई का वीडिओ वायरल। शिकायत करने आए पीड़ित को पुलिस कर्मियों ने बच्चो के सामने ही पीटा । पिता को बचाने के लिए चीखते रहे मासूम। शराबी द्वारा घर मे घुस कर पिटाई की शिकायत करने गया था पीड़ित। घटनाी जिले के अलापुर थाने का है। pic.twitter.com/EfAPGBOXCW
— Young Bharat News (@YoungBharat24) January 25, 2025
क्या है पूरा मामला
मामला बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर का है। यहां का निवासी नन्हें लाल टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार 24 जनवरी की देर शाम को गांव के पूर्व प्रधान के भाई मुनीश और मोहित शराब के नशे में उसके घर में घुस गए और लात घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित नन्हे लाल ने घटना की सूचना यूपी 112 को दी। पीआरवी मौके पर पहुंची। आरोपियों से सांठगांठ के चलते पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़ित के घर में ही उसकी पिटाई कर दी।
इसे भी पढ़ें- 'समाज के नैतिक मूल्यों को बचाएं'..., Live-In Relationship पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की टिप्पणी
थाने में भी पुलिस ने की पिटाई
पीड़ित इसकी शिकायत करने अलापुर थाने पहुंचा तो थाने में उसकी ओर से दी गई तहरीर देखते ही थाना पुलिस ने भी उसकी पिटाई कर दी और उसका टेंपो भी तोड़ दिया। पीड़ित के मासूम बच्चे उसको बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस नहीं मानी। पीड़ित के ऊपर हुए पुलिसिया जुल्म का किसी ने वीडियो वायरल कर दिया है।इसके बाद भी पुलिस पर कार्रवाई नहीं हुई है।
कार्रवाई का आश्वासन
इस संबंध में एसएसपी डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, फिर भी वीडियो मंगवा कर कर जांच कराई जाएगी, यदि ऐसा हुआ है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)