/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/gw6VBaSzmEM31DmYupM2.jpg)
मदीना कॉलोनी के पास पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी नईम को मार गिUP Police Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस का मिशन एनकाउंटर लगातार जारी है। यूपी के मेरठ में शनिवार सुबह पुलिस ने 50,000 रुपये के इनामी बदमाश नईम उर्फ जमील को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। नईम ने 5 लोगों की हत्या की थी। मेरठ पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
5 लोगों की हत्या करने वाला एनकाउंटर में ढेर
नईम ने अपने सौतेले भाई मोईन के पूरे परिवार को मार डाला था। सोहेल गार्डन में नईम ने 5 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें मोईन, उसकी पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल थी। हत्या के बाद आरोपी नईम मृतकों के घर में रखी करीब 5 लाख की नगदी लूटकर मौके से फरार हो गया था। नईम के साथ उसका बेटा सलमान भी इस वारदात में शामिल था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नईम ने साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया था। घटना 9 जनवरी को सामने आयी थी, अब यूपी पुलिस ने नईम का एनकाउंटर किया है।
इसे भी पढ़ें- मोकामा गोलीकांड पर सियासत तेज: बिहार के बड़े नेताओं ने दिया बयान, सरकार को घेरते दिखे तेजस्वी
लंबे समय से तलाश में जुटी थी पुलिस
5 लोगों की हत्या के बाद से ही नईम फरार था। वह लगातार भेष बदलकर अलग-अलग जगहों पर छिप रहा था। उसका आपराधिक रिकॉर्ड पुराना था। हत्या, धोखाधड़ी, और अन्य गंभीर अपराधों के कई मुकदमे उसके ऊपर दर्ज किए गए थे। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली और लंबे अभियान के बाद मेरठ पुलिस ने नईम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal की हत्या की साजिश रच रही केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस, AAP ने लगाया गंभीर आरोप
मुठभेड़ में गोली लगी और हो गई मौत
पुलिस ने नईम की तलाश के लिए मुंबई और गोवा में टीम को भेजा था, हालांकि वह हाथ नहीं लगा। नई लोकेशन की जानकारी के आधार पर पुलिस ने शनिवार सुबह नईम और बेटे सलमान को मदीना कॉलोनी में घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से नईम की मौत हो गई, वहीं सलमान फरार बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: भजन गाते दिखें Farooq Abdullah : लाल चुनरी ओढ़ शेरावालिये गाने पर झूमे पूर्व सीएम