/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/06/NDhmzQx2wtzrqNt6WgHK.jpg)
Photograph: (PEXELS)
: भारतीय शेयर बाजार में आज (6 जनवरी, सोमवार) को भारी गिरावट दर्ज की गई। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में शेयर बाजार (Share Market) औंधे मुंह गिरा। बीएसई सेंसेक्स में 1200 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई, वहीं NSE निफ्टी में 23700 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ बिना Bumrah, कैसे मिलेगी जीत की राह?
निवेशकों के 10.75 करोड़ डूबे
सेंसेक्स 1258 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 23700 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 27 शेयर के गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते आज दिन भर में निवेशकों के करीब 10.75 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
ये भी पढ़ें: Delhi Election: रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली सीएम आतिशी के छलके आंसू
अचानक लुढ़का शेयर बाजार
आज सुबह कारोबार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन दोपहर आते-आते इसमें अचानक गिरावट दर्ज की गई और शेयर मार्केट अचानक लुढ़का। मिडकैप शेयरों में भी आज दिन भर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। भारत में hmpv वायरस की दस्तक, जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की खबर जैसे कारणों से दलाल स्ट्रीट पर अफरातफरी का माहौल रहा।
सोना-चांदी की कीमत हुई कम
भारतीय सर्राफा बाजार भी असर देखने को मिला। सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोना 24 कैरेट सस्ता होकर 76,948 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, वहीं चांदी 87,568 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
ये भी पढ़ें: Job Update: साइबर डाटा सिक्योरिटी में इस साल मिलेंगी खूब नौकरियां