/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/06/OmxrC0V8RW9ui91A4qVH.jpg)
Photograph: (x)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क:
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इससे सियासी पारा चढ़ गया है। इस भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति के स्थान पर अपना काम बताकर वोट मांगना चाहिए।
80 साल के बुजुर्ग पर टिप्पणी घटिया राजनीति
सीएम आतिशी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी 10 साल तक सांसद रहे हैं, मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देना उन्हें शोभा नहीं देता, उन्हें गालियां देने के स्थान पर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। यह घटिया हरकत है, जो एक बुजुर्ग को गालियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 80 वर्षीय मेरे पिता बीमार रहते हैं और बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं। उन्होंने रुंधे गले से कहा देश की राजनीति इतने घटिया स्तर पर उतर सकती है, मैंने कभी सोचा भी नहीं था। वह बताएं कि कालकाजी के लोगों के लिए उन्होंने(रमेश बिधूड़ी) ने क्या किया।
#WATCH | Delhi CM Atishi breaks down while speaking about BJP leader Ramesh Bidhuri's reported objectionable statement regarding her. pic.twitter.com/CkKRbGMyaL
— ANI (@ANI) January 6, 2025
Delhi Election: बीजेपी ने चला MP वाला दांव, सही साबित हुआ यंग भारत न्यूज का दावा!
क्या बोले थे बिधूड़ी
पूर्व सांसद और भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए सुनाई दे रहे हैं। इसमें वह कह कह रहे हैं कि आतिशी मार्लेना से सिंह बन गई हैं। अरविंद केजरीवाल ने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कदम खाई थी कि मैं कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। अब आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। इससे पहले बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बनवा दूंगा। इसके बाद उन्हें काफी तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और इसके बाद सफाई देते हुए खेद जताना पड़ा था। कांग्रेस भी बिधूड़ी के बयानों को लेकर उन पर हमलावर है।
Delhi Assembly Election में क्या स्मृति ईरानी बनेंगी BJP की खेवैया ?
बिधूड़ी का विवादित बयानों से पुराना नाता
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह के विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने के पीछे रमेश बिधूड़ी की कोई चुनावी रणनीति हो। इसका हो सकता है,उन्हें चुनाव में इसका थोड़ा- बहुत फायदा भी हो जाए, लेकिन अंततोगत्वा इसका भाजपा को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, क्योंकि जिस तरह दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कांफ्रेंस आंखों में आंसू लाकर भावुक हो गईं थी, वह दांव भाजपा को उलटा भी पड़ सकता है, क्योंकि लोगों की सहानुभूति उन्हें मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि रमेश बिधूड़ी को अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं है। याद रखें कि संसद में उन्होंने बसपा के सांसद कुं दानिश अली के खिलाफ काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।