Advertisment

Digital Fraud: यूपीआई से डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए NPCI की पहल, होंगे बड़े बदलाव

डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) यूपीआई पर 'पुल ट्रांजैक्शन' को हटाने के लिए बैंकों से बातचीत कर रहा है।   

author-image
YBN News
NewsNpc

NewsNpc Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) यूपीआई पर 'पुल ट्रांजैक्शन' को हटाने के लिए बैंकों से बातचीत कर रहा है।   

यह भी पढ़ें: Report: मजबूत अर्थव्यवस्था से भारत एशिया-प्रशांत में हाई-ग्रोथ रियल एस्टेट मार्केट में बना रहेगा

फ्रॉड को कम करना 

मालूम हो कि यूपीआई के माध्यम से ज्यादातर डिजिटल फ्रॉड पुल ट्रांजैक्शन के जरिए किए जाते हैं। अब एनपीसीआई की कोशिश इस फीचर को हटाकर फ्रॉड को कम करना है। 

पुल ट्रांजैक्शन

जब मर्चेंट्स की ओर से ग्राहकों को भुगतान के लिए रिक्वेस्ट भेजी जाती है, तो उसे 'पुल ट्रांजैक्शन' कहा जाता है। वहीं, जब ग्राहक क्यूआर या अन्य किसी माध्यम से लेनदेन करता है, तो उसे 'पुश ट्रांजैक्शन' कहा जाता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime: रांची के खेलगांव हाउसिंग सोसायटी के पार्किंग एरिया से आर्मी के अफसर का शव बरामद

एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट में बताया गया कि 'पुल ट्रांजैक्शन' को हटाने से फ्रॉड के मामलों की संख्या में कमी आ सकती है, लेकिन कुछ बैंकर्स का कहना है कि इससे सही लेनदेन भी प्रभावित होंगे और इसका असर दक्षता पर होगा। 

भारत में रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम का संचालन करने वाली सरकारी कंपनी एनपीसीआई द्वारा इस पर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया गया है। 

यूपीआई भुगतान

Advertisment

रिपोर्ट में बताया गया कि बातचीत अभी शुरुआती चरण में और इसे लागू करने पर अंतिम निर्णय होना बाकी है। यह डेवलपमेंट ऐसे समय में हुआ है जब देश में यूपीआई भुगतान के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अकेले फरवरी में यूपीआई लेनदेन की संख्या 16 अरब को पार कर गई थी, जिसका कुल लेनदेन मूल्य 21 लाख करोड़ रुपये से अधिक था।

जानकारी हो कि 2024 में यूपीआई लेनदेन की संख्या में सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 172.2 अरब हो गई है, जो कि 2023 में 117.7 अरब थी। 
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में लोगों को इन फ्रॉड के बारे में शिक्षित करने के लिए एक जागरूकता पहल के महत्व पर जोर दिया। 

यह भी पढ़ें: Hero Motors ने भारत में फोर्ज्ड पावरट्रेन पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए जर्मनी की STP के साथ की साझेदारी

डिजिटल भुगतान 

Advertisment

आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि डिजिटल भुगतान और लोन से संबंधित शिकायतें एक बड़ी चिंता बनी हुई हैं। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से जून के बीच, आरबीआई लोकपाल को 14,401 शिकायतें मिलीं। वहीं, जुलाई से सितंबर की अगली तिमाही में 12,744 शिकायतें दर्ज की गई हैं। 

वहीं, दिसंबर 2024 की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024-25 वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में लोन और डिजिटल भुगतान से संबंधित मुद्दों का हिस्सा कुल शिकायतों में 70 प्रतिशत से अधिक था।

यह भी पढ़ें: Elon Musk-led auto company टेस्ला ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों के लिए सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की

Advertisment
Advertisment