Advertisment

SRF और Navin Fluorine Share पर लगा है पैसा, तो लाइफ झिंगालाला

दो केमिकल कंपिनयों के शेयरों में जबरदस्त हाइक देखने को मिली है। ये दोनों केमिकल कंपनियां हैं एसआरएफ और नवीन फ्लॉरीन। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ था जिसके चलते इन दोनों केमिकल कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

author-image
Manish Tilokani
एडिट
SRF and Navin Flourine Share Price

SRF and Navin Flourine Share Price Photograph: (Google )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

SRF और Navin Fluorine: आज सुबह अचानक दो केमिकल कंपिनयों के शेयरों में जबरदस्त हाइक देखने को मिली। ये दोनों केमिकल कंपनियां हैं एसआरएफ और नवीन फ्लॉरीन। इन कंपनियों से सुबह बहुत ज्यादा तेजी दिखाई। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ था जिसके चलते इन दोनों केमिकल कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। 

इस वजह से बढ़ी कीमत  

एसआरएफ और नवीन फ्लॉरीन दोनों केमिकल शेयरों में तेजी की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी गैस वितरकों द्वारा रेफ्रिजरेंट गैसों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा को माना जा सकता है। अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो R32 और R125 गैस की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण कीमतों में 200% तक की वृद्धि हो सकती है। R32 रेफ्रिजरेंट की प्राप्ति में हर $1 प्रति किलोग्राम के बदलाव से SRF के EBITDA में 260 करोड़ रुपये की ग्रोथ हो सकती है। इसी तरह, R32 गैस की प्राप्ति में हर $1 प्रति किलोग्राम के बदलाव से Navin Fluorine के EBITDA में 77 करोड़ रुपये का सुधार हो सकता है। SRF के पास R32 की कुल क्षमता 29,000 से 30,000 टन है, जबकि Navin Fluorine के पास R32 की कुल क्षमता करीब 4,500 टन है। SRF के पास R125 के लिए भी करीब 7,000 टन की क्षमता है। R32 रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल एयर कंडीशनिंग और कम तापमान वाले रेफ्रिजरेशन सिस्टम में किया जाता है। 

SRF और Navin Fluorine Share Price  

आज Navin Fluorine का शेयर 9 प्रतिशत चढ़कर और SRF का शेयर 12 प्रतिशत चढ़कर कारोबार कर रहा है। NSE पर नवीन फ्लोरीन के शेयर 3,887.90 रुपये पर कारोबार कर रहे है और SRF के शेयर की कीमत 2,636.95 रुपये है।

यह भी पढ़ें: टाटा की Punch बनी 'सरपंच', मारुति को पीछे छोड़ा

HMPV के फैलते ही शेयर मार्केट धड़ाम, 8 लाख करोड़ का नुकसान

First IPO of 2025: इस साल का पहला IPO खुलेगा 6 जनवरी को, निवेश के लिए हो जाइए तैयार

Advertisment

Share Market में भारी गिरावट, निफ्टी-सेंसेक्स इतना फिसला

Advertisment
Advertisment