Advertisment

भारत का कैपिटल मार्केट वित्त वर्ष 26 में स्थिर गति से बढ़ेगा : रिपोर्ट

भारत का कैपिटल मार्केट वित्त वर्ष 26 में स्थिर गति से बढ़ेगा। इसकी वजह घरेलू मांग का मजबूत होना और जीडीपी ग्रोथ 6.2 से लेकर 6.5 प्रतिशत के बीच रहना है। यह जानकारी मंगलवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई। 

author-image
YBN News
capitalmarket

capitalmarket Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।भारत का कैपिटल मार्केट वित्त वर्ष 26 में स्थिर गति से बढ़ेगा। इसकी वजह घरेलू मांग का मजबूत होना और जीडीपी ग्रोथ 6.2 से लेकर 6.5 प्रतिशत के बीच रहना है। यह जानकारी मंगलवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई। 

नया आत्मविश्वास

स्मॉलकेस मैनेजर्स के मुताबिक, इस वित्त वर्ष में निफ्टी 50 से 12-15 प्रतिशत रिटर्न मिलने की उम्मीद है, जबकि ईपीएस अनुमान 1,160 रुपए के आसपास है। वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने हाल के सत्रों में 4 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करके नया आत्मविश्वास दिखाया है।

मजबूत ग्रोथ आउटलुक

रिपोर्ट में आगे बताया गया,"वैश्विक व्यापार तनाव, अमेरिकी टैरिफ, भू-राजनीतिक अनिश्चितता भारतीय पूंजी बाजार के लिए प्रमुख जोखिम बनी हुई है। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि अनुकूल मूल्यांकन और मजबूत ग्रोथ आउटलुक के कारण वित्त वर्ष 26 में इक्विटी अन्य एसेट क्लास से बेहतर प्रदर्शन करेगी।

वैल्यू स्टॉक्स के स्मॉलकैस मैनेज और फाउंडर शैलेश सराफ ने कहा, " 18 मई तक कुल 878 कंपनियों ने अपनी आय रिपोर्ट की है, जिसमें वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।"

बाजार के सेंटीमेंट में सुधार

Advertisment

सराफ ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में सालाना आधार पर मामूली 5.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी जो वित्त वर्ष 2024 में दर्ज 35.1 प्रतिशत की वृद्धि से काफी कम थी। इस वित्त वर्ष में बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है जो चालू वित्त वर्ष में अब तक 16,757 करोड़ रुपए के एफआईआई शुद्ध प्रवाह और निफ्टी 50 के 8 प्रतिशत रिटर्न और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स के 10 प्रतिशत रिटर्न से प्रतिबिंबित होता है।

भारत का डिफेंस सेक्टर

रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले दो महीनों में बाजार में मजबूत उछाल आया है और इस वर्ष की शुरुआत में हुई गिरावट पूरी तरह से उलट गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत का डिफेंस सेक्टर वित्त वर्ष 26 में मजबूती से बढ़ने वाला है, जिसे 1.8 लाख करोड़ रुपए के अनुमानित पूंजीगत व्यय और वित्त वर्ष 25-29 के दौरान 130 अरब डॉलर के अवसरों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें 7-8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि होगी।

Advertisment
Advertisment