Advertisment

SEBI ने स्टार्टअप संस्थापकों के लिए रखा प्रस्ताव, आईपीओ के बाद भी ले सकेंगे ईएसओपी का लाभ

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नियमों में बदलाव का प्रस्ताव दिया है। नए बदलावों के साथ, स्टार्टअप फाउंडर्स कंपनी के सार्वजनिक होने के बाद भी एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान (ईएसओपी) जारी रख सकेंगे। 

author-image
YBN News
SEBInews

SEBInews Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। 

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नियमों में बदलाव का प्रस्ताव दिया है। नए बदलावों के साथ, स्टार्टअप फाउंडर्स कंपनी के सार्वजनिक होने के बाद भी एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान (ईएसओपी) जारी रख सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: भारत में निवेश बैंकों की ग्रोथ बढ़ाने में पब्लिक सेक्टर निभा रहा अहम भूमिका: Report

न्यू-एज टेक्नोलॉजी कंपनियों के संस्थापकों को अक्सर बिजनेस के शुरुआती वर्षों में कैश बेस्ड सैलरी की जगह ईएसओपी मिलती है।

ईएसओपी संस्थापकों के हितों को दूसरे शेयरधारकों के साथ जोड़ने में मदद करती है। हालांकि, जब स्टार्टअप निवेश जुटाते हैं, तो संस्थापकों की शेयरधारिता कम हो जाती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Digital Fraud: यूपीआई से डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए NPCI की पहल, होंगे बड़े बदलाव

नियमों में बदलाव का उद्देश्य

सेबी के मौजूदा नियमों के तहत, संस्थापकों को आईपीओ के लिए फाइलिंग के समय प्रमोटर के रूप में कैटेगराइज किया जाता है।मौजूदा नियम प्रमोटरों को ईएसओपी जारी करने की अनुमति नहीं देते हैं। यह उन संस्थापकों के लिए परेशानी पैदा करताहै, जिन्हें आईपीओ से पहले कर्मचारियों के रूप में स्टॉक विकल्प मिले थे।

नियमों में बदलाव का उद्देश्य इन कंपनियों के संस्थापकों को इस परेशानी से राहत दिलाना है।

Advertisment

बाजार नियामक ने कहा कि जो कर्मचारी बाद में अपनी शेयरधारिता के कारण प्रमोटर बन जाता है, उसे अपने ईएसओपी लाभों को छोड़ना पड़ सकता है, जो उचित नहीं हो सकता है।

सेबी ने कहा कि नियम स्पष्ट नहीं हैं कि ऐसे संस्थापक प्रमोटर के रूप में कैटेगराइज होने के बाद ईएसओपी का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: Vehicle Price Hike: 'बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया' 3 प्रतिशत तक बढ़ाएगा वाहनों की कीमत, 1 अप्रैल से होगी लागू 

स्पष्टीकरण जोड़ने का प्रस्ताव

Advertisment

सेबी ने एक स्पष्टीकरण जोड़ने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें कहा गया है कि संस्थापकों को दिए गए स्टॉक लाभ आगे भी जारी रहेंगे, जब उन्हें बाद में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) में प्रमोटर के रूप में कैटेगराइज किया जाएगा। हालांकि, प्रमोटरों को नए ईएसओपी जारी करने से रोकने वाला नियम अब भी लागू रहेगा।इस प्रस्ताव से उन स्टार्टअप संस्थापकों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिन्हें इक्विटी-आधारित मुआवजा मिलता है।

इस बीच, सेबी ने निवेशकों को उनकी प्रतिभूति होल्डिंग्स को ट्रैक और अनक्लेम फाइनेंशियल एसेट्स को कम करने के लिए डिजिलॉकर के साथ साझेदारी की है। इस पहल का उद्देश्य निवेशकों की सुरक्षा को बढ़ाना और वित्तीय होल्डिंग्स तक पहुंच को आसान और सुरक्षित बनाना है। इस इंटीग्रेशन के साथ निवेशक डिजिलॉकर के जरिए अपने डीमैट खातों और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स की डिटेल्स स्टोर कर सकेंगे।

यह प्लेटफॉर्म पहले से ही बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, इंश्योरेंस पॉलिसी, नेशनल पेमेंट सिस्टम डिटेल्स तक पहुंच प्रदान करता है।अब, यह प्रतिभूतियों की जानकारी 

यह भी पढ़ें:Prices Increase: रेनॉल्ट इंडिया की गाड़ियों की कीमत अप्रैल से 2% बढ़ेगी, जानें इसका कारण

Advertisment
Advertisment