Advertisment

stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले, बैंकिंग शेयरों में नजर आई तेजी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 45 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 59,514 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 80 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 19,038 पर था।

author-image
Mukesh Pandit
stock

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई,आईएएनएस। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान में खुला और आईसीआईसीआई बैंक एवं एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखी गई।   सुबह 9:23 बजे, सेंसेक्स 152 अंक या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,359 पर और निफ्टी 38 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 25,129 पर था।बैंकिंग शेयरों ने बाजार में बढ़त बनाए रखी। निफ्टी बैंक में 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 45 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 59,514 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 80 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 19,038 पर था। सेक्टोरल आधार पर, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, मीडिया, एनर्जी और निजी बैंक हरे निशान में थे। फार्मा, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी में दबाव के साथ कारोबार हो रहा था।

एचयूएल और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स

Advertisment

सेंसेक्स में इटरनल, ट्रेंट, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बीईएल, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और एसबीआई टॉप गेनर्स थे। टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एमएंडएम, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, एचयूएल और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स थे।

रिबाउंड संभावित ट्रेंड रिवर्सल का संकेत 

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के मंदार भोजने ने कहा, "कल निफ्टी 50, अपने इंट्राडे लो 24,900 से मजबूत रिबाउंड के बाद, लगभग 225 अंक बढ़कर 25,000 अंक के ऊपर बंद हुआ, जिससे एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। यह 50 दिनों के ईएमए से रिबाउंड संभावित ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है, हालांकि फॉलो-अप खरीदारी के जरिए इसकी पुष्टि का इंतजार है।"

Advertisment

एशियाई बाजार सीमित दायरे में रहे

उन्होंने आगे कहा, "तेजी की स्थिति में अगर निफ्टी 25,150 के स्तर को तोड़ता है तो यह 25,250 की ओर जा सकता है। फिलहाल इसका सपोर्ट लेवल 25,000 और 24,900 पर बने हुए हैं।" अधिकांश एशियाई बाजार सीमित दायरे में रहे। टोक्यो और सियोल लाल निशान में थे। शंघाई, हांगकांग और जकार्ता हरे निशान में थे। अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। डाउ जोंस लाल निशान में और नैस्डैक हरे निशान में था।

21 जुलाई को, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार तीसरे सत्र में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 1,681 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) लगातार 11वें दिन मजबूत खरीदार बने रहे और उन्होंने 3,578 करोड़ रुपए का इक्विटी में निवेश किया। stock market rate | stock market news | stock market india | stock market | stock | Indian Stock Market 

Advertisment

stock market news stock market india stock market stock stock market rate Indian Stock Market
Advertisment
Advertisment