/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/13/gduI1pL1P8x8pNtDbWOq.png)
Share Market Down
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ ही कुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है। 12 साल में एक बार होने वाले इस आयोजन में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच 40 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। सभी को आशा थी कुंभ मेले के आयोजन के बीच बाजार उठेगा और इन्वेस्टर्स को फायदा होगा। मगर देखने को इसका उल्टा मिला हैं। शेयर बाजार के लिए सोमवार को शुरुआत अच्छी नहीं रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पूरी तरह ड्रॉप कर गए हैं। शुक्रवार को भी मार्केट गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। सोमवार को जैसे ही बाजार खुला, BSE सेंसेक्स में 500 और NSE निफ्टी में 150 अंकों से अधिक की गिरावट आ चुकी है।
बड़े शेयरों में गिरावट
शुरुआती कारोबार में रियलिटी, मेटल, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स पैक में जोमैटो, एमएंडएम, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक में बड़ी गिरावट देखी गई है। सिर्फ इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और टीसीएस ही बढ़त बनाने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 535.5 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,843.42 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 173.15 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,258.35 पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)का हाल भी खराब है और इसके सिर्फ 532 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,744 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
ये रहीं गिरावट की वजह
शेयर बाजार में यह गिरावट वैश्विक स्तर पर मिल रहे कमजोर संकेतों के चलते आई है। अमेरिका का मुख्य इंडेक्स Nasdaq कल 1.63% की नरमी के साथ बंद हुआ था। वहीं Dow Jones और S&P में भी गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिका में 20 जनवरी को डोनाल्ड नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले है। उनकी आर्थिक नीतियां कैसी होंगी, मार्केट पर इसका गहरा प्रभाव पड़ने वाला है। बाजार पर लगातार नजर रखने वाले एक्स्पर्ट्स का मानना है कि "अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर 4.1 प्रतिशत रह गई है, इसलिए अर्थव्यवस्था को किसी प्रोत्साहन की जरूरत नहीं है। यह खबर बाजारों के लिए बुरी खबर साबित हो रही है, जो इस साल ब्याज दरों में होने वाली कई कटौतियों को नजरअंदाज कर रहे थे।
कमजोर हुआ रुपया
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 86.20 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला हैं। शुक्रवार को रुपया लगातार तीन दिनों तक रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।