Advertisment

Stock Market: ट्रंप टैरिफ पर अनिश्चितता से शेयर बाजार लाल निशान में खुला

ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर अनिश्चितता से भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में खुला।  सुबह 9:38 पर सेंसेक्स 216 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,973 और निफ्टी 51 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,310 पर था।

author-image
Mukesh Pandit
Stock Market today
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर अनिश्चितता से भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में खुला।  सुबह 9:38 पर सेंसेक्स 216 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,973 और निफ्टी 51 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,310 पर था। शुरुआती कारोबार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 78 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,081 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 27 अंक या 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,928 पर था। 

टाटा स्टील, सन फार्मा और आईटीसी टॉप गेनर्स थे

सेंसेक्स पैक में एचयूएल, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एसबीआई, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, सन फार्मा और आईटीसी टॉप गेनर्स थे। टीसीएस, इन्फोसिस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और ट्रेंट टॉप लूजर्स में थे।

 "वेट एंड वॉच" का दृष्टिकोण अपनाएं

सेक्टोरल आधार पर, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी और मेटल हरे निशान में थे। ऑटो, आईटी, रियल्टी और मीडिया लाल निशान में थे। चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजने ने कहा, "अनिश्चितता और अत्यधिक अस्थिरता से भरे मौजूदा माहौल को देखते हुए, ट्रे़डर्स को सलाह दी जाती है कि वे विशेष रूप से लीवरेज्ड पोजीशन के मामले में सतर्क "वेट एंड वॉच" का दृष्टिकोण अपनाएं।"

ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस लगाना एक बेहतर रणनीति रहेगी

उन्होंने आगे कहा, "ऐसे बाजार में तेजी के समय आंशिक मुनाफा कमाना और सख्त ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस लगाना एक बेहतर रणनीति रहेगी।" एशिया में शेयर बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में सपाट कारोबार हो रहा था। हालाँकि, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंग सेंग में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी थी।

और भी ज्यादा टैरिफ लगाने की चेतावनी दी

Advertisment

ट्रंप ने कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की और ओटावा को जवाबी कार्रवाई करने पर और भी ज्यादा टैरिफ लगाने की चेतावनी दी। ये टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होंगे।आखिरी कारोबारी सत्र में अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक, एसएंडपी 500 और टेक्नोलॉजी इंडेक्स नैस्डैक कंपोजिट ने रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की। डॉव जोन्स 0.43 प्रतिशत चढ़ा और एसएंडपी 500 में 0.27 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 10 जुलाई को 221 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी उसी दिन 591 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। stock market india | trump stocks | trump stock market, stock market news

trump stock market trump stocks stock stock market stock market india stock market news
Advertisment
Advertisment