Advertisment

क्‍या ट्रंप के टैरिफ टेरर से भारत को मिलेगी राहत? अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ने किया ये बड़ा इशारा

ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन की अलास्का शिखर वार्ता के बाद यह सवाल तेजी से उभर रहा है कि क्या भारत को अमेरिका के 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ से राहत मिलेगी? भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ पहले से ही लागू है।

author-image
Mukesh Pandit
Trump war
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।  अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन की अलास्का शिखर वार्ता के बाद यह सवाल तेजी से उभर रहा है कि क्या भारत को अमेरिका के 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ से राहत मिलेगी? यह संभावना इस वजह से पैदा हुई है कि पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने दावा किया कि रूस ने अपने तेल ग्राहकों में से एक भारत को खो दिया है।
 वहीं उन्‍होंने इसके साथ ही एक राहत का संकेत भी दिया कि वह रूस से कच्‍चा तेल खरीदने वाले देशों पर अतिरिक्‍त टैरिफ का अपना फैसला वापस ले सकते हैं। भारत ने हालांकि अभी तक इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की है, जिससे यह जानकारी मिले कि रूस से तेल खरीद बंद हो चुका है। भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ पहले से ही लागू है। फिलहाल भारतऔर अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील भी अधर में लटकी हुई है। 

क्‍या अभी रूस से तेल खरीद रहा भारत? 

उल्लेखनीय है कि भारत ने ट्रंप के अतिरिक्त रेसिप्रोकल टैरिफ को 'अनुचित और 'अविवेकपूर्ण' कदम बताते हुए निंदा की थी।  भारत और ब्राजील दो ऐसे देश हैं जिन पर सबसे ज्‍यादा अमेरिकी टैरिफ यानी 50 फीसदी टैरिफ लगा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया थ कि ट्रंप के कदम के बाद भारत की सरकारी तेल रिफाइनरियों ने रूसी कच्चा तेल खरीदना बंद कर दिया है। हालांकि केंद्र ने अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। वहीं पिछले दिनों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष ए.एस. साहनी ने कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया है और सिर्फ आर्थिक कारणों से ही खरीदना जारी रखा है। 

अब सोचने की जरूरत नहीं'  

गौरतलब है कि व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने फॉक्‍स न्‍यूज के  सीन हैनिटी को एक इंटरव्‍यू दिया, जिसमें उन्‍होंने कहा, 'आज जो कुछ हुआ, उसकी वजह से मुझे लगता है कि मुझे इस (टैरिफ) के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। ट्रंप ने आगे कहा, 'अब, मुझे शायद दो या तीन हफ्ते बाद इस बारे में सोचना पड़ेगा, लेकिन अभी हमें इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है, आप जानते हैं, बैठक बहुत अच्छी रही। 

ट्रंप के वित्त मंत्री ने दी थी धमकी

ट्रंप की यह टिप्पणी भारत और रूस के बीच तेल व्यापार और चीन पर संभावित टैरिफ से जुड़े एक सवाल के जवाब में आई है। हालांकि, ट्रंप ने यह साफ नहीं किया है कि वह जवाबी टैरिफ की बात कर रहे थे या उन देशों पर अतिरिक्त टैरिफ की, जो विशेष तौर पर रूस से तेल खरीदने पर लगा है। भारत पर अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा था कि जो ऑयल बिजनेस की वजह से रूस, यूक्रेन में खून-खराबा जारी रखे हुए है।  ट्रंप की इस टिप्‍पणी से पहले उनके वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भारत को धमकी दी थी कि अगर अगर अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच हुई मीटिंग बेनतीजा रही तो उनका देश भारत पर सेकेंडरी टैरिफ बढ़ा सकता है। Putin Trump Talks | Trump tariff | trump tariff india | trump tariff live 2025 | trump tariff news | trump tariff  trump tariff on india

Advertisment
trump tariff on india trump tariff news trump tariff live 2025 trump tariff india Trump tariff Putin Trump Talks
Advertisment
Advertisment