/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/india-us-trade-2025-07-03-12-35-31.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते की खातिर अगले दौर की वार्ता के लिए 25 अगस्त को भारत आने वाली अमेरिकी टीम की यह यात्रा बाद की तारीख के लिए स्थगित होने की संभावना है। एक शीर्ष अफसर के अनुसार, प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA)के लिए अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है और छठे दौर की वार्ता के लिए एक अमेरिकी टीम भारत आने वाली है। छठे दौर की वार्ता 25-29 अगस्त तक निर्धारित है।
भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत
अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘इस यात्रा का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित होने की संभावना है।’’ बैठक का स्थगित होना या पुनर्निर्धारित होना इस मायने में अहम है कि अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी-भरकम शुल्क लगाने की घोषणा की है।
अलास्का बैठक का हासिल क्या
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक बिनी किसी ठोस नतीजे के खत्म हो गई। ट्रंप ने यह तो कहा कि पुतिन के साथ बातचीत में "बड़ी प्रगति" आई, लेकिन कथित प्रगति का उन्होंने कोई ब्योरा नहीं दिया। उन्होंने संकेत दिया कि युद्ध खत्म हो, इसका दारोमदार अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर है।
जेलेंस्की से क्या अपेक्षा है?
अभी यह स्पष्ट नहीं कि जेलेंस्की से क्या अपेक्षा है? रूस चाहता है कि यूक्रेन उसे अपने कई इलाके सौंप दे। पुतिन स्पष्ट कहते आए हैं कि वह अपनी शर्तों पर युद्ध खत्म करेंगे। उनके इस रुख में कोई तब्दीली आती नहीं दिखी है। उधर, जेलेंस्की यूक्रेनी भूभाग मॉस्को के सुपुर्द करने का विकल्प खारिज कर चुके हैं।
ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से फिलहाल एक बड़ा संकेत यह मिला है कि एक और बैठक हो सकती है। ट्रंप ने कहा, "हम बहुत जल्द आपसे बात करेंगे और शायद बहुत जल्द आपसे दोबारा मुलाकात होगी।" इस पर पुतिन ने कहा, "और अगली बार मॉस्को में।"
जेलेंस्की और यूरोपीय लीडरों को ट्रंप का फोन
वाइट हाउस के अनुसार, बैठक के बाद अलास्का से वॉशिंगटन लौटते हुए ट्रंप ने जेलेंस्की से लंबी बात की। जेलेंस्की ने इसे "लंबी और सार्थक" बातचीत बताया। जेलेंस्की ने लिखा कि शुरू में ट्रंप से उनकी सीधी बात हुई, और बाद में यूरोपीय नेताओं को कॉल में जोड़ा गया। इस कॉल में जर्मन चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स, फ्रेंच राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति आलेक्जांडर स्टूब, पोलैंड के प्रधानमंत्री करोल नवरोत्स्की, यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन और नाटो प्रमुख मार्क रूटे भी शामिल थे। india us relations | India US Oil Dispute | India US Tariff Issue | India US Trade Deal | India US Trade War | India US Trade News