/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/10/CyXvkI69e7LqhbibLvZG.jpeg)
Who will reach moon first Elon Musk Or Jeff Bezos
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
दुनियाँ के सबसे बड़े उद्योपतियों में शुमार एलन मस्क और जेफ बेजोस के बीच चाँद पर सबसे पहले पहुँचने की जंग छिड़ गई है। अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के जरिए अंतरिक्ष में कदम रखने को तैयार हैं। इस कंपनी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। आज से 25 साल पहले शुरू हुई इस कंपनी ने एक रॉकेट बनाया है जो अब अंतरिक्ष की सैर करने को तैयार है। स्पेस इंडस्ट्री मेजन अभी एलन मस्क का दबदबा बना हुआ है। उनकी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने अभी स्पेस से जुड़े मामलों में अपनी बादशाहत कायम रखी है। मगर अब बेजोस ने मस्क को सीधी टक्कर देने का फैसला कर लिया है।
जेफ बेजोस को मिल एलन मस्क का साथ
भले ही दोनों खरबपति एक-दूसरे से पहले अंतरिक्ष की यात्रा करना चाहते हैं, मगर फिर भी दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए भी नजर आते हैं। जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने जो ऑर्बिटल रॉकेट लॉन्च किया है उसका टेस्टिंग वीडियो एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसे पोस्ट करते हुए मस्क ने लिखा है "नेक्स्ट स्टॉप"। इस पोस्ट को देखते हुआ लगता है की जल्द ही इस रॉकेट की लॉन्चिंग को अंजाम दिया जा सकता है। दोनों उद्योगपतियों के व्यवहार को देखते हुए ये साफ है की मस्क और बेजोस में कॉम्पिटिशन नहीं कॉलेबोरेशन का माहौल है।
मिलती है मस्क-बेजोस की सोच
एलन मस्क का मानना है की इंसानों को रहने के लिए पृथ्वी से अलग एक और घर की जरूरत है, वहीं बेजोस का तर्क है कि मानव सभ्यता की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के लिए पृथ्वी के सीमित संसाधनों से परे विस्तार की आवश्यकता है, मगर कोई प्लान बी नहीं है, हमें पृथ्वी को बचाना है।
यह भी देखें: Game Changer मूवी रिव्यू, राम चरण का डबल रोल या डबल झोल?
सोनू सूद की ‘Fateh’ ने क्या बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी? पढ़ें रिव्यू में