Advertisment

Game Changer मूवी रिव्यू, राम चरण का डबल रोल या डबल झोल?

Game Changer Movie Review: राम चरण तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी गेम चेंजर मूवी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। गेम चेंजर में उनके अलावा कियारा अडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का डायरेक्शन शंकर ने किया है।

author-image
Manish Tilokani
Game Changer

Game Changer Movie Review

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीइन नेटवर्क। 

राम चरण तीन साल के लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं। आखिरी बार उन्हें एस.एस.राजामौली (S. S. Rajamouli) की सुपरहिट फिल्म आरआरआर (RRR) में नजर आए थे। कहा जाता है कि राजामौली के साथ फिल्म करने के बाद एक्टर्स के करियर में गिरावट आती है। प्रभास (Prabhas), जूनियर एनटीआर ( Junior NTR) और राणा डग्गुबती (Rana Daggubati) इसका सटीक उदाहरण हैं। प्रभास की बाहुबली 2 के बाद साहो, राधे श्याम, और आदिपुरुष जैसी बिग बजट फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं। कल्कि 2898 ए डी से उन्होंने वापसी तो की है मगर बाहुबली फ्रेंचाइजी के बाद उनकी कोई सोलो हिट नहीं आई है। वहीं आरआरआर फेम जूनियर एनटीआर की अभी पिछली फिल्म देवरा कुछ खास नहीं कर सकी थी। राणा भी बाहुबली के बाद ज्यादा सफलता नहीं पा सके हैं। इसी के चलते राजामौली के साथ काम करने के बाद एक्टर्स के साथ राजामौली कर्स जुड़ने की बात कही जाती है। अब क्या ये कर्स राम के साथ भी जुड़ गया है आइए जानते हैं।

कैसी है फिल्म?

Game Changer Film Review: शंकर अपनी बेहतरीन फिल्मोग्राफी के लिए जाने जाते हैं। मगर उनकी इंडियन 2 को लोगों ने सिरे से नकार दिया था। कमबैक के प्रेशर के साथ शंकर राम चरण के साथ एक राजनीतिक-थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं। गेम चेंजर को अच्छी मास फिल्म के तौर पर इन्जॉय किया जा सकता है। मूवी के कुछ सीन ऐसे हैं जिन्हें कट किया जा सकता था। इससे फिल्म की लेंथ कम होती और दर्शकों को ये ज्यादा पसंद आती। क्रिटिक्स को ये फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आएगी। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि ज्यादातर मास फिल्मों की तरह ये भी लॉजिक पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है। हालांकि इन फिल्मों की अपनी एक अलग ऑडियन्स होती है। गेम चेंजर में राम चरण मेन लीड में हैं। उन्होंने डबल रोल प्ले किया है। उनके साथ फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन अच्छा है, मगर जिन्होंने उनका पुराना काम देखा है, उन्हें ये फिल्म निराश कर सकती है। राम चरण और शंकर के फैंस को फिल्म पसंद आएगी। शंकर ने एंट्री से लेकर डायलॉग्स तक, कहीं भी राम को लार्जर दैन लाइफ दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। गेम चेंजर का आप एक बढ़िया वन टाइम वाच फिल्म के रूप में लुत्फ उठा सकते हैं। 

यह भी देखें: Los Angeles की आग में फंसी दिलबर गर्ल, कहा- ‘ये काफी डरावना है’

ये है सबसे महंगा Villain, जिससे हीरो भी डरते हैं

गई भैंस पानी में, Oscar की दौड़ में बॉक्स-ऑफिस फ्लॉप ‘कंगुवा’

Dhanush के बाद अब एक और Legal पचड़े में फंसी Nayanthara

Advertisment
Advertisment