Advertisment

Sana Khan फिर बनीं मां, बच्चे की किलकारियों से गूंजा घर

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस सना खान के घर में एक बार फिर बच्चे की किलकारियां गूंज उठी हैं। सना खान ने बेटे को जन्म देकर दूसरी बार मां बनने का स्वभाग प्राप्त किया है।

author-image
Ojaswi Tripathi
sana khan

sana khan Photograph: (GOOGLE)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क: 

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस सना खान के घर में एक बार फिर बच्चे की किलकारियां गूंज उठी हैं। सना खान ने बेटे को जन्म देकर दूसरी बार मां बनने का स्वभाग प्राप्त किया है। इसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने खुशी का इजहार किया है। वहीं, सना खान के पति अनस सैयद ने भी बेटे के आने की खुशी में अपने ऑफीशियल इंस्टास्ग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लोगों से ब्लैसिंग ली है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए खास पल

सना खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी इस बात की जानकारी दी है, जिस पर उनके फैंस प्यार बरसा रहे हैं। वहीं, सना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि “अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है। वक्त आने पर अल्लाह उसे अता करता है, और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है।” इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें ढ़ेर सारी बधाइंया दे रहे हैं। बता दें, सना खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी की ज्यादातर चीजें व्लॉग में शेयर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने दूसरे बच्चे के पैदा होने के वक्त के खास पलों को फैंस के साथ शेयर किया था। वहीं, एक वीडियो में सना के पति अनस सैयद ने अपने छोटे बेटे के कान में पहली अजान पढ़ी। इस दौरान उनका बड़ा बेटा भी साथ में नजर आ रहा था। हालांकि, इस दौरान वीडियो में सना कहीं पर नजर नहीं आ रही थीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'Spider Man' कपल ने की सगाई, जेंडाया ने टैटू फ्लॉन्ट कर लूटी लाइमलाइट

बता दें, इससे पहले भी सना खान को 2023 में बेटा हुआ था। इसका नाम उन्होंने तारिक जमील रखा है। दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर सना ने कुछ दिन पहले ही अपने फैंस को दी थी, जिसे सुनकर उनके चाहने वालों को आने वाले बच्चे का काफी बेसब्री से इंतजार था। सना और अनस सैयद के दूसरे बेटे का जन्म 5 जनवरी, 2025 को हुआ, जिसके बारे में उन्होंने बीते सोमवार को सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दूसरे बेटे के जन्म की खुशखबरी लोगों के साथ शेयर की थी। 

Advertisment
Advertisment