/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/Nbg9qyyxokqY6OYEy5Wo.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
आगरा, वाईबीएन डेस्क।Crime News: यूं तो योगी राज में पुलिस सुरक्षा दावे बघारने में खूब आगे रहती है लेकिन असल स्थिति वैसी है नहीं। बेशक उत्तर प्रदेश के हुक्मरान भी इस तरह के दावे करते देखे और सुने जा सकते हैं लेकिन यूपी में महिलाएं भी किसी भी समय कहीं भी जा सकती है, लेकिनरविवार रात करीब 10 बजे आगरा के दयालबाग रोड पर एक मॉडल के साथ जो हुआ, उस घटना ने इन दावों को आईना दिखाने का काम किया। मॉडल ने आपबीती का वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दिया तो पुलिस को कार्रवाई का होश आया। आरोप है कि इससे पहले आगरा पुलिस ने मॉडल को पुलिस चौकी से चलता कर दिया था।
Advertisment
जानिए क्या है पूरा मामला
आगरा में रविवार रात मॉडल एक कार्यक्रम में परफोर्म करने के बाद अपनी कार से घर लौट रही थी। रास्ते में दयालबाग जैसे पॉश इलाके में उन्हें कार के पहिए से आवाज आने का एहसास हुआ तो सड़क किनारे कार रोककर कार का पहिया देखने लगीं। इसी बीच बिना नंबर की एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे युवक ने मॉडल को गंदी- गंदी गालियां दीं। युवक के इस रवैये से सहमी मॉडल जल्दी से अपनी कार में सवार हुईं और अंदर से लॉक कर खुद को सुरक्षित किया। अब वह समझ चुकी थीं कि स्कूटी सवार शोहदों ने ही उनकी कार पर कुछ फेंका था, जिसकी आवाज ने मुझे डिस्टर्ब कर दिया। उसके बाद मॉडल को लगा कि इस शोहदे का वीडियो बना लिया जाए, ताकि पुलिस कार्रवाई में काम आ सके।
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मॉडल महिला के साथ छेड़छाड़ हुई है, महिला ने वीडियो में दर्द बयाँ किया https://t.co/mkR1fxl7lw
— Madan Mohan Soni - (आगरा वासी) (@madanjournalist) May 6, 2025
Advertisment
डीईआई कॉलेज के पास ईट- पत्थर मारे
मॉडल ने स्कूटी सवार को तलाशने के चक्कर में कार दौड़ा दी। दयालबाग डीईआई कॉलेज के पास आरोपी युवक मॉडल को दिख गया। उसके साथ दो-तीन युवक और भी थे। मॉडल ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो शोहदे ने मॉडल की कार पर ईट- पत्थर फेंकने शुरू कर दी। मॉडल जैसे तैसे मौके से जान बचाकर भागी। मॉडल का आरोप है कि दयाल बाग जैसे पॉश इलाके में लड़कियों की सुरक्षा का ये हाल है तो दूर दराज के इलाकों में क्या होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
Advertisment
मॉडल ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और जब पुलिस चौकी पहुंचीं, तो जवाब मिला कि बिना नंबर के स्कूटर को कैसे ढूंढें? इस लापरवाही से आहत होकर उन्होंने अपनी कार में बैठकर फेसबुक पर लाइव वीडियो के जरिए अपना दर्द बयां किया। वीडियो वायरल होने के बाद न्यू आगरा पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।
Crime Against Women | crime news | crimenews
Advertisment
Advertisment