Advertisment

Raja Raghuvanshi Case: राखी का फर्ज निभाएगा भाई गोविंद, बोला- रक्षाबंधन से पहले सोनम से मिलने जाऊंगा

राजा रघुवंशी मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा है कि वह रक्षाबंधन से पहले अपनी बहन सोनम से मिलने जाएगा और सच्चाई का पता लगाएगा।

author-image
Pratiksha Parashar
SONAM RAGHUVANSHI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi) में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। एक तरफ जहां हर सबूत और गवाह कह रहा है कि सोनम (Sonam Raghuvanshi) ही राजा की कातिल है, वहीं सोनम के भाई गोविंद का दिल अभी भी यह मानने को तैयार नहीं हैं। गोविंद रघुवंशी का नया बयान सामने आया है, उसने कहा कि वह रक्षाबंधन से पहले अपनी बहन सोनम से मिलने जरूर जाएगा और मामले की सच्चाई पता लगाएगा। 

मैं सच्चाई जानना चाहता हूं

गोविंद रघुवंशी ने एक निजी मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं अपनी बहन से मिलकर सच्चाई जानना चाहता हूं। गोविंद ने कहा कि अभी तक पुलिस और मीडिया जो कह रही है, वही हम सब जान रहे हैं, लेकिन असल में गुनाह कबूल नहीं हुआ है। कुछ दिनों पहले पुलिस ने इंदौर के एक नाले से एक लैपटॉप बरामद किया था, जो अहम सबूत माना जा रहा था। अब इसे लेकर गोविंद ने कहा कि फोटो में जो लैपटॉप मिला है वह काफी पुराना है, हमारा लैपटॉप हमारे ही पास है। 

सोनम दोषी है इसका खुलासा नहीं हुआ

इसके अलावा गोविंद ने कहा कि वह अपने बहनोई राजा रघुवंशी के लिए भी फर्ज अदा करना चाहते हैं और इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। गोविंद ने कहा कि मैं वकील करूंगा, यह अलग लेवल की लड़ाई है। अभी मामला पूरी तरह से सामने नहीं आया है। सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि सोनम ने मर्डर कराया है या नहीं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, पुलिस और मीडिया जो कुछ कह रही है, वही सुनने को मिल रहा है। 

राजा रघुवंशी मर्डर केस

गौरतलब है कि इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी। राजा रघुवंशी मर्डर केस में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सोनम और राज ने मिलकर ही राजा की हत्या की साजिश रची थी। इसी मकसद से उसे मेघालय ले जाया गया, जहां उनके अन्य साथियों ने मिलकर राजा की हत्या कर दी। राजा का शव बरामद होने के बाद सोनम लापता थी, जिसके बाद उसे गाजीपुर से हिरासत में लिया गया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। raja raghuvanshi murder case | sonam raghuvanshi | sonam raghuvanshi news | meghalaya murder mystery 

raja raghuvanshi murder case sonam raghuvanshi sonam raghuvanshi news meghalaya murder mystery
Advertisment
Advertisment