Advertisment

Delhi: कोहाट एन्क्लेव में मिली बुजुर्ग दंपत्ति की लाश, फरार नौकर पर हत्या का शक

राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई।

author-image
Pratiksha Parashar
Delhi murder
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई।घटवारदात के खुलासे के बाद इलाके में सनसनीच मच गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गला दबाकर दोनों की हत्या की गई है। शुरुआती  जांच में मामला लूट का लग रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की पड़ताल में जुट गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

बेटे ने पुलिस को दी सूचना

मृतकों क पहचान 70 वर्षीय मोहिंद्र सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के शव अलग-अलग कमरों में मिले हैं। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपत्ति का बेटा पास ही के एक घर में उनसे अलग रहता था, और आज जब वह घर पहुंचा तो  माता-पिता मृत हालत में मिले। इसके बाद बेटे ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। 

Advertisment

नौकर की भूमिका!

जब पुलिस पहुंची तो शव बुरी तरह सड़ चुके थे। प्राथमिक जांच से पता चलता है कि हत्या करीब 2-3 दिन पहले की गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मामला लूटपाट का लग रहा है। बुजुर्ग दंपत्ति के घर में एक नौकर काम करता था, जो कि कुछ दिनों से फरार है। इस जानकारी के बाद पुलिस की शक की सुई नौकर के ऊपर भी है और पुलिस नौकर की तलाश में जुट गई है।  

यह भी पढ़ें: Nitish Katara murder case: सजा पूरी होने पर भी सुखदेव पहलवान की रिहाई नहीं, SC का दिल्ली सरकार को नोटिस

Advertisment

पैसों के लिए हुई हत्या? 

पुलिस को घर के अंदर जबरन घुसने और एक लॉकर को तोड़ने की कोशिश के निशान भी मिले हैं, जिससे लूटपाट का अंदाजा लगाया जा रहा है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। क्या बुजुर्ग दंपत्ति से घटना वाले दिन कोई मिलने आया था, क्या उनकी किसी से कोई दुश्मनी थी, या फिर सिर्फ पैसों के लिए हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है? पुलिस इन तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Bihar: 30 साल की महिला को हुआ भतीजे से प्यार, तीन बच्चों को लेकर प्रेमी संग हुई फरार

Advertisment
Advertisment