/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/puja-jatav-2025-07-03-12-04-58.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के झांसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुन हर किसी के कान खड़े हो जाएंगे। झांसी में एक महिला ने अपने पहले पति को गोली मारी, दूसरे पति का मर्डर करवाया, जेठ और ससुर से अवैध संबंध बनाए और फिर अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया। पूजा ने अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सास की हत्या करवाई, वारदात को अंजाम देकर आरोपी 8 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गए।
सास की हत्या करवाई
24 जून को झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र में बुजुर्ग सुशीला देवी का शव अपने घर में मिला था। मामला शुरुआत में डकैती का लग रहा था, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी, सारे मामले का खुलासा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। सुशीला देवी के अंतिम संस्कार के बाद बहू पूजा जाटव अचानक गायब हो गई, जिसके बाद मामले की जांच की दिशा बदली और सच्चाई का खुलासा हुआ।
कैसे कराई सास की हत्या
पूजा ग्वालियर की रहने वाली है, उसका ससुराल झांसी में है। उसके दिवंगत पति के नाम पर 18 बीघा जमीन थी जो वह हड़पना चाहती थी, इसीलिए उसने सास की हत्या करवा दी। इस साजिश में पूजा की बहन कामिनी और उसका प्रेमी अनिल वर्मा भी शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि पूजा ने जन्मदिन पर अपने पति और ससुर को ग्वालियर बुला लिया। इस दौरान सास सुशीला देवी घर में अकेली थी। पूजा की बहन कामिनी और उसके बॉयफ्रेंड ने मौका पाकर सुशीला देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद 8 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी पूजा और उसकी बहन कामिनी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अनिल वर्मा फरार है।
पति की हत्या, देवर-जेठ-ससुर से अवैध संबंध
पुलिस ने जब कड़ाई से पूजा से पूछताछ की तो सारी सच्चाई का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि पूजा का अपने पहले पति से झगड़ा होता था, झगड़े के दौरान उसने पति पर गोली चला दी थी। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। इसी दौरान पूजा की झांसी के निवासी कल्याण नामक युवक से नजदीकियां बढ़ीं और फिर पूजा ने कल्याण से शादी कर ली। इसके बाद पूजा का उससे मन भर गया। शादी के 6 साल बाद कल्याण की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। आरोप यह है कि पूजा ने ही कल्याण की हत्या करवाई थी। कल्याण की मौत के बाद पूजा कल्याण के बड़े भाई संतोष के साथ रहने लगी। पूजा और संतोष लिव इन में रहते थे, वह पहले से शादीशुदा था। बताया यह भी जा रहा है कि पूजा के अपने ससुर के साथ भी अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से सास पूजा ने नाराज रहती थी। जब पूजा को लगा की जमीन हड़पने के रास्ते में कांटा बन रही है तो उसने हत्या करवा दी। Crime | up news | murder news