/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/dcp-central-ashish-srivastava3-2025-07-03-07-35-45.jpg)
हत्या की जानकारी देते डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।यूपी की राजधानी में बुधवार देर रात उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब आलमबाग थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड जैसे सनसनी खेज वारदात हुई। घरेलू कलह के बाद आक्रोशित दामाद ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर अपने सास ससुर को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद भाग रहे आरोपों को पड़ोसियों ने दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
सुसराल पहुचने के बाद जगदीश की हुई कहासुनी
पुलिस के मुताबिक, इलाके में 75 वर्षीय अंतराम घर में 73 वर्षीय पत्नी आशा के साथ रहते थे। उन्होंने अपनी बेटी पूनम की शादी जगदीप सिंह नामक युवक से कई साल पहले की थी। शादी के कुछ दिनों के बाद से पूनम और जगदीप सिंह में विवाद हो गया, जिसके बाद करीब 5 साल से पूनम अपने मायके में रह रही थी। आज बुधवार रात जगदीप अपनी ससुराल पहुंचा और पूनम से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि सास ससुर को बीच में बीच बचाव करना पड़ा। इस पर आक्रोशित जगदीप सिंह ने चाकू से अंतराम और आशा ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सनसनी के दौरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी मौके से भागने लगा चीख कुछ पुकार सुनकर पहुंचे भीड़ ने आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही ।
आरोपी ने पत्नी को भी किया घायल
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पूनम का छोटा बेटा जिसकी उम्र अभी मात्र तीन साल है वह भी मौजूद था। उसकी आंखों के सामाने हुई वारदात से पूरी तह से सहम गया है और रो रोकर उसका बुरा हाल है। चूंकि सनवीर नाना और नानी का दुलारा था। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। बता दें कि अंतराम रेलवे सुरक्षा बल से रिटायर्ड थे। उनकी बेटी पूनम प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका है। आरोपी के हमले में पूनम को भी काफी चोट आई है। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। पूनम ने बताया कि जगदीप शराब का लती है। आए दिन मारपीट करता था।
यह भी पढ़ें: Crime News: 50 हजार का इनामी जाकिर मुंबई से गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: UP News : 10 सेतु बढ़ाएंगे यूपी की कनेक्टिविटी, 1111 करोड़ की लागत से होंगे तैयार