/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/crime-2025-07-01-21-57-22.jpg)
साबिर के हत्यारोपी गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के मदेयगंज रायबरेली के साबिर की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए चार लाख रुपये की सुपारी दिया था।
28 जून को मदेयगंज में साबिर की हुई थी हत्या
थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मूलरूप से रायबरेली का रहने वाले साबिर की हत्या 28 जून को कर दी गई थी। भाई वसीम ने मुन्ना और उसके परिवार पर भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इस पर मुन्ना और सईद अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। हत्या मामले में आरोपित मुन्ना घोसी की पत्नी शाबाना और मददगार मो. राशिद उर्फ शाबान को गिरफ्तार कर लिया।
शाबाना के कहने पर साबिर रायबरेली से आया था लखनऊ
पूछताछ में पता चला है कि आरोपित राशिद, मुन्ना का दोस्त था। घटना वाले दिन शाबाना के कहने पर राशिद साबिर को रायबरेली से लखनऊ बुलाकर शिवनगर ढाल के पास रहने वाले सईद अहमद के मकान तक लेकर आया था। जहां पर पहले से मौजूद मुन्ना घोषी, उसका लड़का शादाब, भतीजा नसीम, मकान मालिक सईद अहमद व ड्राइवर अनिल सोनकर ने मिलकर साबिर की चापड़, हथौड़ी और फावड़ा से वार कर हत्या कर दी।
हत्या का षड्यंत्र मुन्ना उसकी पत्नी शाबाना और उसके बेटे शादाब ने रचा था
राशिद को सईद के मकान तक पहुंचाने के लिए मुन्ना की पत्नी शबाना ने उसे चार लाख रुपये दिए थे। हत्या का षड्यंत्र मुन्ना उसकी पत्नी शाबाना और उसके बेटे शादाब ने रचा था। क्योंकि 2017 में साबिर ने उनके लड़के पप्पू घोषी की हत्या कर दी थी। इसी का बदला लेने के लिए यह साजिश रची गई थी। पुलिस ने आरोपित शाबाना और राशिद को जेल भेज दिया है। घटना में आरोपित सईद अहमद को पुलिस पहले जेल भेज चुकी है।
यह भी पढ़े : Crime News: शराब के नशे में युवक पहुंचा घर, पत्नी से झगड़ने के बाद फांसी के फंदे पर झूला
यह भी पढ़ें :लखनऊ में कैब ड्राइवरों की हड़ताल : नहीं चल रही ओला-उबर, सफर हुआ मुश्किल