/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/FjptLKEsfPjiiFHBfbga.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पंजाब की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर ‘भाभी’ की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। गुरुवार को कमल कौर की लाश उनकी कार से बरामद की गई थी, बठिंडा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को ढूंढ निकाला है और गिरफ्तार कर लिया है। कमल कौर की हत्या निहंग सिखों ने की थी। आरोपियों ने मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को कृपाण से काटकर मौत के घाट उतारा था। हत्या की वजह चौंकाने वाली है।
हत्या की वजह क्या है?
हत्या की जिम्मेदारी अमृतपाल सिंह मेहरो नाम के शख्स ने ली है, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, फिलहाल मेहरो की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपी अमृतपाल का कहना है कि सिख कभी भी महिलाओं पर हमला नहीं करते, लेकिन कमल कौर ने सिख इतिहास और संस्कृति को बदनाम करने के लिए 'कौर' नाम का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से उसकी हत्या की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल कौर ने निहंगों की दाढ़ी पर हाथ डाला था, जिसकी वजह से भड़क गए और उन्होंने कृपाण मारकर कमल कौर की हत्या कर दी। कहा यह भी जा रहा है कि कमल कौर के बोल्ड वीडियोज हत्या का कारण बने हैं। कत्ल के बाद उन्होंने लाश को कार में छोड़ा और मौके से फरार हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्याकांड में कोई तीसरा शख्स भी शामिल है।
Bathinda Police (PS Cantt) successfully cracked the blind murder case of a woman and arrested two accused involved in the crime. The car used to commit the crime has also been recovered.#ActionAgainstCrimepic.twitter.com/CUaTJM4fiM
— BATHINDA POLICE (@BathindaPolice) June 13, 2025
साजिश और फिर हत्या
कमल कौर की हत्या पर एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने कहा, "हमें 11 जून को आदेश अस्पताल की पार्किंग में एक अज्ञात शव मिला था। शव की पहचान कंचन देवी के रूप में उसकी मां गिरिजा देवी ने की थी। मृतका का इंस्टाग्राम अकाउंट था, जहां वह वीडियो अपलोड करती थी और उसके कई फॉलोअर्स थे। वह अपने वीडियो के लिए अलग-अलग शहरों में भी जाती थी। अमृत पाल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे प्रमोशन के लिए भटिंडा बुलाया था। वह 9 जून को घर से निकली थी और 11 जून को परिवार को पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। हमने दो लोगों जसप्रीत मनरो और निमरतजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्हें रात करीब 1 बजे गिरफ्तार किया गया। इसके पीछे अमृत पाल मेहरों का हाथ था। आरोपियों ने आरोप लगाया कि मृतक कंचन देवी अश्लील सामग्री पोस्ट करती थी और युवाओं को प्रदूषित करती थी। वे उसे अपनी नैतिक पुलिसिंग के तहत रोकते थे। लेकिन जब उन्हें लगा कि वह उनकी बात नहीं मान रही है, तो वे उसे बठिंडा ले आए और उसकी हत्या कर दी।
#WATCH | Bathinda, Punjab: On influencer Kamal Kaur's murder, SSP Bathinda Amneet Kondal says, "We found an unidentified body in the parking lot of Adesh Hospital on June 11. The body was identified as Kanchan Devi by her mother, Girija Devi. The deceased had an Instagram account… pic.twitter.com/TJ5GKCHpCR
— ANI (@ANI) June 13, 2025
सोशल मीडिया का चर्चित नाम
कमल कौर उर्फ कंचन लुधियाना में अपनी मां के साथ रहती थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वह 'कमल कौर भाभी' के नाम से काफी फेमस थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर्स थे। वह अक्सर बोल्ड और विवादित रील्स बनाती थीं, जिन पर अश्लीलता के आरोप लगते रहे हैं।
प्रमोशनल इवेंट के लिए निकली थी, फिर...
बुधवार को वह एक प्रमोशनल इवेंट के लिए निकली थी, जिसके बाद गुरुवार को चंडीगढ़ के आदर्श मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के कार पार्किंग एरिया से कमल कौर का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने मृतका की पहचान कर शव को बरामद किया और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तत्परता से मामले की जांच की और आरोपियों को ढूंढ निकाला।
आतंकी अर्श डल्ला ने दी थी धमकी
सूत्रों के मुताबिक, अश्लील कंटेंट को लेकर कमल कौर पहले भी विवादों में रह चुकी थीं। यही नहीं, करीब 7 महीने पहले उन्हें आतंकी अर्श डल्ला की ओर से जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। crime news | murder news | punjab news