Advertisment

सुहागरात पर पति का कत्ल करने वाली खुशी तिवारी निकली 'शाहिदा बानो', ऐसे रचा था षड्यंत्र

सुहागरात पर पति का कत्ल करने का मामला सुर्खियों में है। अब इस मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। पति इंद्र कुमार की हत्या करने वाली खुशी तिवारी असल में शाहिदा बानो है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
indra kumar murder
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कजबलपुर के इंद्र कुमार तिवारी को नई नवेली दुल्हन ने शादी की पहली रात को ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दिया। महिला ने इंद्र कुमार की जमीन हड़पने के लालच से उससे नकली शादी रचाई थी, इसके बाद उसकी हत्या कर दी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल, खुशी बनकर इंद्र कुमार से शादी करने वाली महिला असल में शाहिदा बानो है, जिसने शादी के लिए पहचान छिपाई थी। 

Advertisment

शादी और हत्या की साजिश

कौशल कुमार इंद्र कुमार से मिलने जबलपुर गया और शादी का प्रस्ताव दिया। इंद्र कुमार शादी के प्रस्ताव से खुश हो गए और हामी भर दी। वे शादी करने के लिए गोरखपुर पहुंचे, जहां शाहिदा बानो और कौशल कुमार हत्या की साजिश रच रहे थे। दोनों ने इंद्र कुमार से उनकी संपत्ति को लेकर एक हलफनामा बनवाया, जिसमें लिखा था कि इंद्र की मृत्यु के बाद उनकी 18 एकड़ जमीन का मालिक खुशी और संदीप (खुशी और कौशल) होंगे। 5 जून को शाहिदा बानो अपने साथी कौशल और समसुद्दीन के साथ इंद्र कुमार को कुशीनगर के एक होटल लेकर गई। वहां पहले से रची गई साजिश के तहत उन्होंने शादी का दिखावा किया। होटल के कमरे में एक नाटक रचा गया, जिसमें शाहिदा की मांग में सिंदूर भरवाकर एक नकली शादी का दृश्य रचा गया, ताकि इंद्र कुमार को यकीन दिलाया जा सके कि वह सच में विवाह कर रहे हैं।

नींद की गोलियां खिलाईं, फिर चाकू से गोदकर मारा

Advertisment

शाहिदा बानो, कौशल कुमार शाहिदा बानो ने इंद्र कुमार को पनीर राइस में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं, जिससे वह अचेत हो गए। इसके बाद तीनों ने उन्हें गाड़ी में बैठाकर कुशीनगर के एक सुनसान इलाके में ले गए, जहां उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। 

6 जून को मिली थी लाश

6 जून को पुलिस को एक अज्ञात लाश मिली थी, जिसकी पहचान इंद्र कुमार के रूप में हुए। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी और तीनों आरोपियों को धर दबोचा। जिसके बाद इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में शाहिदा बानो, कौशल कुमार और समसुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

Advertisment

अनिरुद्धाचार्य का वीडियो देखकर आया आइडिया

कुछ समय पहले जबलपुर में आयोजित एक धार्मिक कथा के दौरान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के कार्यक्रम से एक वीडियो सामने आया था।  जबलपुर के निवासी 45 वर्षीय इंद्र कुमार तिवारी ने बताया था कि उम्र बढ़ने के बावजूद उनकी अब तक शादी नहीं हो सकी, जबकि उनके पास 18 बीघा जमीन है। उन्हें चिंता है कि यदि ऐसा ही रहा तो न तो वंश आगे बढ़ेगा और न ही संपत्ति की देखभाल करने वाला कोई होगा। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लेकिन इस वायरल क्लिप की गूंज सिर्फ जबलपुर तक सीमित नहीं रही। करीब 600 किलोमीटर दूर, गोरखपुर में बैठी शाहिदा बानो की नजर इस वीडियो पर पड़ी। वीडियो देखने के बाद उसने अपने प्रेमी कौशल कुमार के साथ मिलकर एक ऐसा षड्यंत्र रचा, जिसकी कल्पना इंद्र कुमार ने शायद कभी नहीं की थी।  crime news | murder 

crime news murder
Advertisment
Advertisment