/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/04/kartik-10-2-2025-12-04-10-49-35.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: हरियाणा के पानीपत की रहने वाली इस ‘किलर चाची’ की मासूम-सी मुस्कान के पीछे एक अकल्पनीय भय छिपा था। पूनम नाम की यह औरत बच्चों के साथ हंसते-बतियाते हुए जितनी सामान्य दिखती थी, उसके भीतर उतनी ही भयावह सोच पल रही थी। उसे देखकर कोई भी अंदाज़ा नहीं लगा सकता था कि वही महिला उन मासूम खुशियों की सबसे निर्दयी दुश्मन है। पूनम के भीतर एक अजीब-सी जलन और हीनभावना घर कर चुकी थी। सुंदर बच्चों को देखते ही उसका चेहरा तनाव से भर जाता और आंखों में ईर्ष्या और नफरत उतर आती।
अपने बेटे को भी बनाया शिकार
पुलिस की पूछताछ में पूनम ने स्वीकार किया कि उसे यह बात सहन ही नहीं होती थी कि कोई बच्चा उससे या उसकी बेटी से ज्यादा आकर्षक लगे। इसी सनक ने उसे पहली बार 2023 में खून करने पर मजबूर किया। यह घटना सोनीपत के बोहड़ गांव में हुई, जब उसकी ननद की छोटी बच्ची खेलते-खेलते उसके पास आई। पूनम उसे बहला-फुसलाकर बाथरूम ले गई और पानी में डुबोकर उसकी जान ले ली। बच्ची की तड़पती सांसें रुक रहीं थीं और पूनम ने बाहर से दरवाज़ा बंद कर रखा था। परिवार ने इसे एक हादसा मान लिया और किसी को भी शक नहीं हुआ कि मौत के पीछे इतनी क्रूर साज़िश छिपी थी। लेकिन पूनम को डर था कहीं कोई बात खुल न जाए। इसलिए उसने अपने ही तीन साल के बेटे को उसी तरह पानी में डुबोकर मार डाला। बच्चे की मौत पर एक मां की तरह रोकर उसने ऐसा मातम मचाया कि किसी के मन में जरा-सा संदेह भी नहीं हुआ कि यह मातम असली नहीं, बल्कि एक नकली नाटक था।
ऐसे खुली अपराध की कलई
इसके बाद 2025 में मायके में रहते हुए पूनम ने तीसरी वारदात को अंजाम दिया। इस बार शिकार बनी उसके भाई की बेटी उसकी भतीजी। उस बच्ची की सुंदरता पूनम की मानसिक जलन को और भड़काती थी। उसने फिर वही तरीका अपनाया, वही क्रूरता दिखाई और वही झूठी चिल्लाहट मचाकर सबको विश्वास दिला दिया कि बच्ची किसी दुर्घटना का शिकार हुई है। तीन हत्याओं के बाद भी कोई उसके खतरनाक इरादों को समझ नहीं पाया। लेकिन 1 दिसंबर 2025 को पानीपत के नौल्था गांव में एक शादी समारोह ने इस सीरियल किलर का असली चेहरा सबके सामने ला दिया। जेठानी की छह साल की बेटी विधि को पूनम ने टब में खेलने का बहाना दिया और जैसे ही बच्ची झुकी, उसने उसका सिर पानी में दबा दिया। इस बार किस्मत ने पूनम का साथ नहीं दिया। टब सिर्फ एक फुट गहरा था, जबकि बच्ची उससे काफी लंबी थी। जब विधि का शव मिला, तो उसका सिर पानी में था, लेकिन पैर बाहर निकले हुए थे। यही बात परिवार की नजरों में खटकी और शक सीधे पूनम पर आकर टिक गया।
पुलिस को दिया चौंंकाने वाला बयान
पुलिस ने जब पूनम से पूछताछ की, तो 36 घंटे के भीतर उसकी दरिंदगी के चारों अध्याय एक-एक करके सामने आ गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि वह हर हत्या के बाद बेहद खुश होती थी और अपने भीतर किसी जीत जैसा जश्न मनाती थी। उसके भीतर सिर्फ ईर्ष्या, नफरत और खूनी संतुष्टि का अंधेरा भरा था। पानीपत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और जांच कर रही है कि कहीं उसने किसी और बच्चे को भी तो अपना शिकार नहीं बनाया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)