/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/pilot-puttan-singh-in-police-custody-with-his-wife-and-mother-in-law-2025-06-29-18-35-43.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने जेवर एयरपोर्ट परियोजना को बाधित करने की साजिश रचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस साजिश में एयर इंडिया के पायलट कैप्टन पुत्तन सिंह, उनकी पत्नी सरोजबाला, सास रामदेवी और दयानतपुर गांव के प्रमोद व पवन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक किसान परिवार को अगवा कर हाईकोर्ट में फर्जी याचिका दाखिल कर प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया था।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला जेवर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां किसान हंसराज, उनकी पत्नी और बेटे को कथित रूप से अगवा किया गया। अपहरण की फर्जी कहानी रचते हुए आरोपियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें दावा किया गया कि ये तीनों गायब हैं। कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस को जांच के आदेश दिए, जिसके बाद सच्चाई सामने आई।
रिट दायर कर प्रशासन पर दवाब बनाना चाहते थे
Noida Police: डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि हाईकोर्ट में रिट दाखिल करने के पीछे मकसद प्रशासन पर दबाव बनाना और जेवर एयरपोर्ट से जुड़े जमीन मुआवजे को बढ़वाना था। डीसीपी ने बताया- हंसराज का परिवार पिछले तीन सालों से एयरपोर्ट की बाउंड्री में रह रहा था और 29 मई को उन्हें हटाकर आरआर साइट में प्लॉट दिया गया था।
कैसे हुआ साजिश का खुलासा?
2 जून को हंसराज के बेटे ने मुख्य आरोपी पुत्तन सिंह और प्रमोद के कहने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। 6 जून को हंसराज और उनका परिवार आरआर साइट के प्लॉट पर देखा गया। जांच में सामने आया कि अपहरण की बात पूरी तरह फर्जी थी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सात टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर साजिश का खुलासा किया है।
jewar airport | Air India