Advertisment

Crime News: मेरठ में तांत्रिक की क्रूरता, तंत्र क्रिया के लिए दो मासूमों की हत्या

मेरठ के सरधना में तांत्रिक असद ने तंत्र क्रिया के लिए दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। एक का शव खाली मकान में मिला, दूसरा खेत में दबा था। पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई।

author-image
Dhiraj Dhillon
Uwais, Rihan and Tantrik Asad
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Crime News Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र स्थित नवाबगढ़ी गांव से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। गांव के एक तांत्रिक असद ने कथित तंत्र क्रिया के लिए दो मासूम बच्चों उवैश (14) और रिहान (11) की गला दबाकर हत्या कर दी। तांत्रिक असद ने पहले उवैश को नमाज के बाद घर से बुलाया और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को एक जर्जर और सुनसान मकान में फेंक दिया गया। 

पुलिस को मिली सफलता, मिला दूसरे शव का सुराग

तांत्रिक की गिरफ्तारी के साथ ही जब पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ- तीन महीने पहले लापता हुआ रिहान भी इसी तांत्रिक का शिकार बना था। तांत्रिक असद की निशानदेही पर पुलिस ने रिहान के कपड़े और हड्डियों के अवशेष खेत से बरामद किए हैं। पूछताछ में उसने दोनों हत्याएं तंत्र क्रिया के लिए करना स्वीकार किया है।एसपी देहात राकेश मिश्रा के मुताबिक, आरोपी के पिता इकरामुद्दीन और भाई जुबैर से भी पूछताछ की जा रही है।

Crowd gathered at the tantrik's house in Nawabgarhi village

फिरौती के बहाने भेजा QR कोड, ₹5000 वसूले

उवैश के लापता होने के बाद उसके मोबाइल से पिता को ₹5 लाख की फिरौती का मेसेज मिला। इसके बाद एक QR कोड भेजकर ₹5000 ट्रांसफर करवाए गए। पुलिस की सर्विलांस टीम ने शनिवार को एक जर्जर मकान से उवैश का शव बरामद किया है। रिहान की मां फरहाना ने तीन महीने पहले ही तांत्रिक असद पर संदेह जताया था। पुलिस ने न तो तहरीर पर ध्यान दिया, न ही गंभीरता से जांच की।उवैश के पिता ने भी असद को अंतिम बार रिहान के साथ देखने की जानकारी दी थी, पर पुलिस ने मामले को प्रेमप्रसंग बताकर टाल दिया था। 

Advertisment

Crowd gathered at the tantrik house in Nawabgarhi village

तांत्रिक का पाखंड, हत्या का सबूत

तांत्रिक ने रिहान को 20 रुपये देकर सामान मंगवाया था, जो उसका आखिरी संपर्क था। रिहान की जींस से वही पांच रुपये मिले जो तांत्रिक ने उसे दिए थे। आरोपी के घर से रिहान के कपड़े और बाल बरामद होने के बाद गुस्साई भीड़ ने तांत्रिक के घर पर हमला बोल दिया। दरअसल, उवैश की हत्या की खबर फैलते ही गांव में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला किया और उसकी मां व बहन से मारपीट की। पुलिस ने उन्हें बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की भी हुई और कुछ घायल हो गए।

murder | Meerut breaking news

Meerut breaking news Crime News Meerut meerut murder Crime
Advertisment
Advertisment