Advertisment

Meerut Subhash Murder Case: पत्नी-बेटी ने प्रेमियों संग रची हत्या की साजिश, पुलिस भी दहल गई

मेरठ में सुभाष हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा—पत्नी और बेटी ने अपने-अपने प्रेमियों के साथ मिलकर की साजिश। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें मां-बेटी भी शामिल हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Subhash Murder case

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेरठ, आईएएनएस। मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की दहशत अभी धुंधली भी नहीं पड़ी थी कि 23 जून को सुभाष की हत्या उसी की पत्नी और बेटी ने अपने प्र‌ेमियों से हत्या करा दी। पुलिस को मामले का खुलासा करने में एक पखवाड़ा लग गया लेकिन जब खुलासा हुआ तो दहला देने वाला निकला, कातिल पत्नियों की फेहरिस्त में इस बार बेटी भी जुड़ गई, इस खुलासे ने एक बारगी पुलिस के भी हाथ कंपा दिए। रिश्तों का ऐसा अंजाम शायद ही किसी ने सोचा होगा। पुलिस मां-बेटी के साथ दोनों के प्रेमी भी गिरफ्तार कर लिए हैं। 

मुस्कान से भी जालिम निकलीं कविता और सोनम

मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी और शव के टुकड़ों को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था, लेकिन 23 जून को हुए सुभाष हत्याकांड के नए खुलासों ने जालिम मुस्कान के कारनामे भी धुंधले कर दिए। पुलिस ने सुभाष की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और बेटी दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि पत्नी और बेटी ने अपने-अपने प्रेमियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। 

राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद ताजा कराई

इस मामले के खुलासे ने इंदौर के Raja Raghuvanshi  हत्याकांड की भी याद ताजा करा दी। मेघालय में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर हत्या करा दी थी। उसके बाद इंदौर पहुंचकर सोनम ने राज के साथ शादी रचाई और फिर नाटकीय अंदाज में सामने आकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इसी तरह के एक मामले का खुलासा नागपुर में हुआ है, जहां दिशा रामटेक ने अपने लकवाग्रस्त पति चंद्रसेन को प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।

खेत से लौटते समय की गई थी हत्या 

मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक सुभाष 23 जून को खेत में पानी लगाने के बाद वापस लौट रहा था। रास्ते में उसे बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी। घायल अवस्था में सुभाष को अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटों के बाद उसने दम तोड़ दिया था। एसपी मिश्रा ने बताया कि पूरे घटनाक्रम में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें सुभाष की पत्नी कविता और बेटी सोनम भी शामिल हैं। सोनम का दोस्त विपिन भी इस हत्याकांड में गिरफ्तार हुआ है। अन्य आरोपियों में गुलजार (सुभाष की पत्नी का प्रेमी) और अजगर उर्फ शिवम शामिल हैं। 

लव मैरिज करना चाहती थी सोनम 

Advertisment
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुभाष की बड़ी बेटी पहले ही लव मैरिज कर चुकी थी। इसी तरह दूसरी बेटी सोनम अपने दोस्त विपिन के साथ लव मैरिज करना चाहती थी। गुलजार नाम के आरोपी के साथ सुभाष की पत्नी के संबंध थे। इन बातों को लेकर सुभाष का पत्नी और बेटी के साथ वाद-विवाद बना रहता था। मां-बेटी ने मिलकर सुभाष को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की। अधिकारी ने बताया कि सुभाष की पत्नी और बेटी ने ही अपने-अपने प्रेमियों को इस प्लानिंग में शामिल किया। विपिन, गुलजार और उनके एक दोस्त अजगर उर्फ शिवम ने सुभाष पर 23 जून को हमला किया था। अजगर उर्फ शिवम ने सुभाष को गोली मारी थी, जिसकी निशानदेही पर हथियार को बरामद किया जा चुका है। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Crime News Meerut | saurabh hatyakand | Raja Raghuvansh
Raja Raghuvanshi saurabh hatyakand Crime News Meerut
Advertisment
Advertisment