Advertisment

Meerut News: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी कर रही हत्या की साजिश, कप्तान साहब मेरी जान बचाओ

मेरठ के जागृति विहार निवासी युवक ने शादी के कुछ माह बाद पत्नी और उसके प्रेमी पर जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया। SSP से की शिकायत, गुरुग्राम से मेरठ लौटते वक्त पीछा कर हमला करने का दावा।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi News Simbolic Image

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मेरठ, वाईबीएन डेस्क। Fear after Raja Raghuvanshi case:मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित जागृति विहार निवासी युवक ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जान को खतरा बताया है। युवक ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है।पीड़ित युवक का विवाह फरवरी 2025 में बुलंदशहर के नरसैना थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुआ था। शादी के बाद उसकी पत्नी गुरुग्राम में नौकरी करती थी और एक फ्लैट में अकेली रहती थी। युवक का आरोप है कि कई दिनों तक पत्नी ने उसे अपने रहने के पते की जानकारी नहीं दी। इससे पहले मार्च, 2025 में मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी, उस हत्याकांड में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ राजपूत को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था।
Advertisment

गुरुग्राम में फ्लैट का पता छुपाने से शुरू हुआ संदेह

एक बार जब पति उसे छोड़ने गुरुग्राम गया तो रास्ते में ही उतरने लगी, लेकिन काफी मशक्कत के बाद वह फ्लैट तक पहुंचा। जब उसे पते की जानकारी मिल गई तो पत्नी नाराज हो गई और अपने परिजनों को गलत जानकारी देती रही।इसके बाद युवक ने भी गुरुग्राम में किराए पर फ्लैट लेकर साथ रहने की कोशिश की, लेकिन पत्नी का व्यवहार असहयोगात्मक रहा। वह कभी-कभार ही फ्लैट पर आती और किसी न किसी बहाने अन्य स्थानों पर रहना पसंद करती थी। युवक का आरोप है कि पत्नी ने कभी उसके लिए खाना तक नहीं बनाया।

पंचायत में धमकी और फिर हुआ हमला

Advertisment
स्थिति बिगड़ने पर दोनों परिवारों की पंचायत हुई, जहां पत्नी के परिजनों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी। दूसरी पंचायत के बाद पत्नी उसके साथ रहने लगी, लेकिन संबंधों में तनाव बना रहा।युवक ने बताया कि 2 जून को जब वह गुरुग्राम से मेरठ बाइक से लौट रहा था, तो बाइक सवार दो युवकों ने उसका पीछा किया और मोदीनगर के पास उसकी बाइक में लात मारकर गिरा दिया। किसी तरह वह अपनी जान बचा पाया।

व्हाट्सएप चैट से खुला राज

हमले के बाद शक होने पर युवक ने पत्नी का व्हाट्सएप देखा, जिसमें दो युवकों से घनिष्ठ संबंध और उसके खिलाफ साजिश की जानकारी मिली। युवक का दावा है कि आरोपी लगातार उसे धमका रहे हैं और उसकी हत्या कराना चाहते हैं। युवक ने मेरठ SSP डॉ. विपिन ताडा को शिकायती पत्र सौंपते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की है। SSP ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Advertisment
Meerut breaking news | meerut case | Meerut crime news | meerut husband murder case | meerut ki news | Meerut latest news
Meerut breaking news Meerut latest news Meerut crime news meerut husband murder case meerut case meerut ki news
Advertisment
Advertisment