/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/mujaffarnagar-children-murder-2025-06-20-17-44-14.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक महिला ने अपने 2 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। बच्चों को रसगुल्लों में जहर मिलाकर मारा गया है। 4 वर्षीय अरहान और एक वर्षीय अनाया की मौत हो गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी महिला मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी जुनैद फरार है।
हत्या के बाद रची झूठी कहानी
मुस्कान का पति वसीम चंडीगढ़ में वेल्डिंग का काम करता है। वह दो दिन पहले ही गांव से बाहर गया था। इस दौरान पत्नी मुस्कान बच्चों के साथ मौजूद थी। अचानक बच्चों की मौत की खबर सामने आई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से मौत के कारण का भी पता नहीं चला। मुस्कान ने सबको बरगलाने के लिए झूठी कहानी सुनाई थी। उसने बताया कि दोपहर के समय बच्चे सो गए थे, जप उसकी आंख खुली तो बच्चे अचेत अवस्था में मिले। यह बात उसने पति वसीम को फोन करके बताई, जिसके बाद अकरम आनन फानन में तुरंत आया। जब आया तो दोनों बच्चे मृत अवस्था में मिले।
ऐसे हुआ खुलासा
घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मुस्कान का फोन मांगा, लेकिन उसने बहाना मारते हुए कहा कि फोन कहीं खो गया है। जब उसके नंबर पर कॉल किया गया तो फोन स्विच ऑफ आया। पुलिस को मुस्कान पर शक हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस के सामने मुस्कान ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि उसने ही दोनों बच्चों को जहर दिया था।
दूसरी शादी और फिर प्यार
मुस्कान और वसीम की शादी 5 साल पहले हुए थी। मुस्कान वसीम की दूसरी पत्नी है। वसीम और मुस्कान के बच्चे थे। जानकारी के मुताबिक, शादीशुदा और 2 बच्चों की मां मुस्कान का जुनैद नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जुनैद को दोनों बच्चे मंजूर नहीं थे। इसी वजह से मुस्कान ने मासूमों को मौत के घाट उतार दिया। मुस्कान गिरफ्तार हो चुकी है, जबकि जुनैद फरार है। up news | crime news | murder news