Advertisment

Murder: भाइयों की लड़ाई बनी खूनी खेल! कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

भाइयों की आपसी लड़ाई खूनी खेल में तब्दील हो गई। विवाद सुलझाने आये पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Pratiksha Parashar
murder, khagaria murder
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

Father Murder In Bihar: बिहार के खगड़िया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुन हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दो भाइयों की आपसी लड़ाई खूनी खेल में तब्दील हो गई। विवाद सुलझाने आये पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

बीच बचाव करने आये पिता की ले ली जान

यह दिल दहला देने वाली घटना खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव की है। मृतक की पहचान पारो यादव (55 वर्ष ) के रूप में हुई है। बुधवार को उनके दोनों बेटे श्रवण यादव और सर्जन यादव आपस में झगड़ा कर रहे थे। इस बीच विवाद बढ़ने पर पिता पारो यादव झगड़े को सुलझाने के लिए पहुंचे, इस दौरान सार्जन ने पिता के पेट में चाकू घोंपकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। आरोपी सर्जन ने भाई श्रवण को भी चाकू मारा। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आये मामा विमल यादव पर भी चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। 

Advertisment

कैसे शुरू हुआ विवाद?

सार्जन यादव अपने भाई मनखुश का टोटो चलाया करता था। बीते दिन उसने ई-रिक्शा का स्टेपनी दिया। पिता और भाई श्रवण ने इसका विरोध किया। इस पर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्साए सर्जन ने चाकू से हमला कर दिया। 

इलाज के दौरान हुई मौत

Advertisment

परिजन पारो यादव समेत तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें भागलपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं विमल यादव भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कीजा रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। 

Bihar crime news murder news murder case
Advertisment
Advertisment