Advertisment

पहले पीटा फिर छाती पर बैठकर रेता गला...सनकी आशिक ने हॉस्पिटल में सरेआम किया नर्सिंग छात्रा का कत्ल

मध्य प्रदेश से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में एक युवक ने नर्सिंग छात्रा की सरेआम हत्या कर दी। घटना का वीडियो वायरल है।

author-image
Pratiksha Parashar
nursing student murder, narsing student murder
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कमध्य प्रदेश के नरसिंहपुर (Narsighpur) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में एक युवक ने सरेआम एक नर्सिंग छात्रा की छाती पर बैठकर उसका गला रेत दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। छात्रा चीखती रही, दर्द से छटपटाती रही, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया। लोग इस दर्दनाक घटना को मूक दर्शक बनकर देखते रहे और कैमरे में कैद करते रहे। अंततः नर्सिंग छात्रा ने दम तोड़ दिया। घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Advertisment

थप्पड़ मारे, जमीन पर पटका और फिर कत्ल

घटना 27 जून की बताई जा रही है। नरसिंहपुर के सरकारी जिला अस्पताल में 19 वर्षीय संध्या चौधरी का सरेआम कत्ल कर दिया गया। आरोपी की पहचान अभिषेक कोष्ठी के रूप में हुई है। काली शर्ट पहने अभिषेक को मोबाइल कैमरे की फुटेज में संध्या को थप्पड़ मारते, जमीन पर पटकते, उसकी छाती पर बैठकर उसे नीचे गिराते और फिर चाकू से उसका गला रेतते हुए देखा जा सकता है।

हत्या के बाद अपना गला काटा

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, छात्रा संध्या चौधरी नर्सिंग की ट्रेनिंग पर थी और अस्पताल में मरीजों की देखरेख कर रही थी। इसी दौरान आरोपी अभिषेक कोष्ठी अस्पताल में घुसा और चाकू से छात्रा का गला रेत दिया। इसके बाद उसने खुद का गला काटना भी शुरू कर दिया। खून से सनी छात्रा छटपटाती रही और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।  इस दर्दनाक घटना को देख हर किसी का दिल दहल गया। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। 

एकतरफा प्यार में की हत्या?

संध्या उस दिन दोपहर लगभग 2 बजे अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह अस्पताल में प्रसूति वार्ड में भर्ती अपनी एक दोस्त की भाभी से मिलने जा रही है। इसी दौरान, अभिषेक कोष्टी को दोपहर से ही अस्पताल परिसर में घूमते हुए देखा गया। ऐसा माना जा रहा है कि वह संध्या का इंतजार कर रहा था। दोनों की मुलाकात कमरे नंबर 22 के बाहर हुई, जहां उन्होंने कुछ देर बातचीत की। लेकिन यह बातचीत अचानक एक खतरनाक मुठभेड़ में बदल गई। जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक छात्रा से एकतरफा प्यार करता था। प्यार की सनक में उसने संध्या की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। crime news | murder | mp news | madhya pradesh 

mp news madhya pradesh crime news murder
Advertisment
Advertisment