Advertisment

Painful: पहले पत्नी-बेटी को सुलाया मौत की नींद, फिर खुद फांसी पर झूला...इस कारण उठाया ये खौफनाक कदम

महाराष्ट्र के विरार पश्चिम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के चलते पहले अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।

author-image
Vibhoo Mishra
आत्महत्या

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।

महाराष्ट्र के विरार पश्चिम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना मैत्री हाइट्स सोसायटी की सी-विंग, फ्लैट नंबर 1004 में हुई। गुरुवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 

Financial Crises के चलते उठाया कदम 

पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम उदय कुमार काजवा (52 साल) था। वह अपनी पत्नी वीना उदय कुमार काजवा (42 साल) और बेटी शिवालिका उदय कुमार काजवा (5 साल) के साथ रहता था। उदय लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसके पास सोसायटी का मेंटेनेंस देने तक के पैसे नहीं थे। बताया जा रहा है कि इसके चलते ही उसने यह कदम उठाया।

सोसायटी वालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बोलींज पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। फ्लैट का ताला चाबी वाले से खुलवाया गया। घर के अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। वहां उदय की पत्नी और बेटी की लाशें पड़ी थीं, जिनकी गला दबाकर हत्या की गई थी। वहीं, बेडरूम में उदय का शव फंदे पर लटका मिला।

यह भी पढ़ें: Crime: वो के शक में शौहर बना कातिल, बीवी को मार डाला

मरने के बाद भी लगा murder charge 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उदय ने पहले अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की, फिर खुदकुशी कर ली। इस मामले में बोलींज पुलिस ने उदय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज किया है। जांच पुलिस निरीक्षक प्रकाश सावंत कर रहे हैं। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या से पहले घर में क्या हुआ था। इस त्रासदी ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime - चादर गैंग के 1 लाख रुपये के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

दूसरे पहलुओं की भी जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस निरीक्षक प्रकाश सावंत ने बताया कि कल ग्लोबल सिटी मिटीराइट्स बिल्डिंग के एक कमरे, नंबर 1004 में एक घटना हुई। वहां उदय काजवा नाम का एक आदमी, उसकी पत्नी और उनकी पांच साल की बेटी रहते थे। शुरुआती जांच से पता चला कि उदय ने पहले अपनी पत्नी और बेटी को मारा, फिर खुद आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment