Advertisment

Crime - चादर गैंग के 1 लाख रुपये के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने चादर गैंग के एक अंतर राज्य चोर को गिरफ्तार किया बता दे यह वही गिरोह है जिसमें इंदिरापुरम क्षेत्र में कीमती घड़ियों के एक शोरूम पर अपना हाथ साफ किया था

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

चादर गैंग का पकड़ा गया अपराधी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

बिहार के मोतिहारी का रहने वाला राहुल कुमार पासवान सिर्फ नौवीं तक पढ़ा था वह गाजियाबाद में कामकाज के सिलसिले में आया था फिर वह रात में चादर लेकर बाजार में निकलने लगा।

बस इतना सा काम करने लग्जरी लाइफ जीने लगा नेपाल की यात्रा करने लगा पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो खुलासे से हैरान रह गई।

यह भी पढ़ें - 1 मार्च को हिंडन एयरपोर्ट से गोवा की फ्लाइट शुरू, खुशी का माहौल

गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस और थाना इंदिरापुरम पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय ‘चादर गैंग’ के 1 लाख रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से चोरी की एक इंटरनेशनल ब्रांडेड घड़ी बरामद की गई है।

बरामद हुई महंगी घड़ी 

Advertisment

बरामद घड़ी की कीमत करीब 36,000 रुपये बताई जा रही है चोरी करने में माहिर चादर गैंग के सदस्य महंगे शोरूमों के शटर के आगे चादर लगाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे ये गिरोह पहले इलाके में मजदूरी या पेंटिंग का काम करते हैं गैंग में शामिल सदस्य शटर उखाड़कर चोरी कर लेते थे कुछ लोग बाहर निगरानी करते रहते थे चोरी के बाद गिरोह माल नेपाल में बेचकर पैसे बांट लेता था।

यह भी पढ़ें - सीसीटीवी के तार काटकर घर में की चोरी, उड़ाए के लाखों के गहने

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

इंद्रापुरम चोरी में था हाथ

Advertisment

इस गिरोह ने बीती 11 अगस्त 2024 की रात इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के साईं क्रिएशन नामक घड़ियों शोरूम में लाखों की महंगी घड़ियों की चोरी को अंजाम दिया था महंगी इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ियां चुराई गई थींं पुलिस ने इस मामले में 29 अगस्त 2024 को गिरोह के मुख्य अपराधियों संतोष जायसवाल और रोहित पासवान को गिरफ्तार किया था और 46.36 लाख रुपये मूल्य की घड़ियां बरामद की थीं।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद में बदला मौसम का मिजाज, सुबह से हो रही है रुक रुक कर बूंदा बांदी

Advertisment
Advertisment