/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/g7DFzUlGcZ1XorWbsDFI.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच करने शिलांग पुलिस घटनास्थल पर क्राइम सीन का रिक्रिएशन करने पहुंची है। मंगलवार सुबह शिलांग पुलिस सोनम समेत सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई है। फोरेंसिक डिपार्टमेंट और एसडीआरएफ की टीमें भी मौजूद हैं। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और किसी को भी आने-जाने की मनाही है। सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर हत्याकांड का रीक्रिएशन किया जा रहा है। मेघालय पुलिस हत्या की वजह पर यकीन नहीं कर पा रही है, इसलिए वह अलग एंगल से जांच में जुट गई है।
Meghalaya: Police brought three accused of the Raja Raghuvanshi murder case, including Sonam Raghuvanshi, to Wei Sawdong Falls in Cherrapunji (Sohra) for crime scene recreation pic.twitter.com/U1cYas6xjU
— IANS (@ians_india) June 17, 2025
लव ट्रायंगल के चलते नहीं हुई हत्या?
अब तक हुई जांच में सामने आया है कि लव ट्रायंगल के चलते राजा रघुवंशी की हत्या की गई है। पुलिस पूछताछ में सोनम और उसके प्रेमी राज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सोनम ने कहा कि वह इस शादी से खुश नहीं थी, वह राज से प्यार करती थी और इसीलिए राज और उसने पति राजा की हत्या की साजिश रची। हालांकि मेघालय पुलिस को यह बात नहीं पच रही है। इसीलिए इस मामले की अलग एंगल से जांच की जा रही है और क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा रहा है।
Sohra, Meghalaya: Police and SOT teams are currently deployed around Wei Sawdong in Sohra for the planned reconstruction of Raja Raghuvanshi's murder. The accused have not yet arrived at the crime scene. pic.twitter.com/nFJtzD3bp9
— IANS (@ians_india) June 17, 2025
सोनम ने राजा के प्रति इतनी नफरत कैसे पाली
शादी के कुछ दिनों बाद ही सोनम ने राजा की हत्या करवा दी थी। जांच अधिकारियों का मानना है कि इस हत्या के पीछे सिर्फ लव ट्रायंगल ही एकमात्र वजह नहीं हो सकती। उनका कहना है कि यह बेहद असामान्य है कि सोनम ने शादी के कुछ ही दिनों के भीतर अपने पति के प्रति इतनी नफरत पाल ली हो। इसलिए मामला केवल रिश्तों का नहीं, कुछ और भी हो सकता है। अधिकारी हर संभव एंगल से जांच कर रहे हैं। उनके पास मजबूत सबूत मौजूद हैं। एसआईटी ने असम सहित उन राज्यों की पुलिस से भी मदद मांगी है, जहां आरोपी वारदात से पहले और बाद में ठहरे थे।
हत्या से पहले के वीडियो सामने आए, आरोपी दिखे
राजा रघुवंशी की मेघालय के सोहरा में हुई हत्या से पहले के दो अहम वीडियो सामने आए हैं। ये वीडियो ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा की हत्या से ठीक पहले के क्षणों को दिखाते हैं। पहले वीडियो में सोनम सबसे आगे चलती हुई नजर आ रही है, जबकि राजा उसके पीछे-पीछे चलता दिखाई देता है। दूसरे वीडियो में तीन अन्य युवक ट्रैकिंग करते दिखते हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक राजा की हत्या के आरोपी विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत हैं। वीडियो में विशाल का चेहरा स्पष्ट दिखाई देता है, जबकि आनंद और आकाश अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। ये दोनों वीडियो फोटोग्राफर देव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए हैं। देव का पूरा नाम देवेंद्र सिंह है और वे हरियाणा के सोनीपत के निवासी हैं। फेसबुक पर वे इसी नाम से सक्रिय हैं। बताया गया है कि ये वीडियो एक संयोगवश हुए शूट का हिस्सा हैं। meghalaya murder case | meghalaya murder mystery | raja raghuvanshi murder case | sonam raghuvanshi