Advertisment

Pune Bus Stand Rape Case: अब तक पकड़ से बाहर आरोपी, गन्ने के खेतों में ड्रोन से तलाश

पुणे बस स्टैंड पर महिला के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं सकी है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद ले चुकी है। अब ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

author-image
Vibhoo Mishra
आरोपी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाराष्ट्र, वाईबीएन नेटवर्क

पुलिस की 13 टीम, डॉग स्क्वायड की मदद, ड्रोन का इस्तेमाल, खेतों में कैंप... लेकिन इन सब के बाद भी पुलिस अभी तक उस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी, जिसने पुणे के स्वारगेट बस डिपो में महिला के साथ रेप किया। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की एक तस्वीर भी साझा की है। आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम भी रखा है। लेकिन अभी तक आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) पुलिस की पहुंच से दूर है। रामदास गाडे की तलाश में पुलिस सड़क के साथ-साथ खेत की भी खाक छान रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी गन्ने के खेत में छिपा हो सकता है। पुणे शहर के आस-पास गन्ने के बहुत से खेत हैं। ऐसे में पुलिस गन्ने के खेतों के ऊपर ड्रोन को उड़ाकर आरोपी की तलाश कर रही है।

आरोपी की तलाश में ड्रोन भी उड़ा रही पुलिस

मंगलवार सुबह हुई इस घटना के 60 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं। लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस से फरार है। उसे पकड़ने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल के साथ-साथ पुलिस गन्ने के खेतों में कैम्प भी कर रही हैं। गुरुवार को पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वायड की भी मदद ली। पुलिस के जवान खोजी कुत्तों के जरिए पुणे शहर के आस-पास घूमते नजर आए।

आरोपी की सूचना देने वाले को एक लाख का मिलेगा इनाम

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाडे के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Painful: पहले पत्नी-बेटी को सुलाया मौत की नींद, फिर खुद फांसी पर झूला...इस कारण उठाया ये खौफनाक कदम

'दीदी' कहकर गलत बस में चढ़ाया और फिर किया रेप

Advertisment

बस स्टैंड पर रेप की इस घटना के बारे में पीड़िता ने जो बताया, वो बेहद डरावना है। पीड़िता के अनुसार, वह मंगलवार सुबह करीब पांच बजकर 45 मिनट पर एक प्लेटफॉर्म पर सतारा जिले के फलटण के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उसे ‘दीदी' कहकर संबोधित किया।

पीड़िता ने बताया कि व्यक्ति ने उसे बातचीत में उलझा लिया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आई है। वह उसे स्टेशन परिसर में ही खड़ी खाली ‘शिव शाही' AC बस में ले गया। बस में लाइट नहीं जली थीं, इसलिए महिला बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन आरोपी ने उसे यकीन दिलाया कि यही सही बस है। महिला ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह उसके पीछे-पीछे बस के अंदर गया और रेप कर वहां से भाग गया।

यह भी पढ़ें: Challange-चोरों का पुलिस को चैलेंज, पुलिसकर्मियों के घर में की लाखों की चोरी

आरोपी की तलाश में जुटी 13 टीमें

Advertisment

पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की आठ टीमों सहित 13 विशेष टीमें गठित की हैं और तलाशी अभियान जारी है। आरोपी की तलाश में उसके भाई और परिचित सहयोगियों सहित परिवार के सदस्यों से बात की है।

Advertisment
Advertisment