/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/7sRWc6MpTAtX6DefEKfU.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghvanshi Murder Case) की गुत्थी सुलझ चुकी है। मंगलवार रात सभी आरोपियों ने इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया। राजा रघुवंशी मर्डर केस के चारों आरोपियों को मामले में आगे की जांच के लिए सात दिन की ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद शिलांग पुलिस गुवाहाटी हवाई अड्डे पर लाई। राजा रघुवंशी हत्याकांड के चारों आरोपियों को मामले में आगे की जांच के लिए सात दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद शिलांग सदर पुलिस स्टेशन लाया गया। सोनम रघुवंशी भी शिलांग सदर पुलिस स्टेशन में हैं।
#WATCH | Meghalaya | The four accused in the Raja Raghuvanshi murder case were brought to Shillong Sadar Police Station after obtaining their seven-day transit remand for further investigation in the case.
— ANI (@ANI) June 11, 2025
Sonam Raghuvanshi is also at the Shillong Sadar Police Station. pic.twitter.com/ENEgExYR65
सोनम को लेकर शिलांग पहुंची पुलिस
मेघालय पुलिस सोनम को रात करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट लेकर पहुंची और वहां से शिलांग के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम रात लगभग पौने एक बजे शिलांग के सदर अस्पताल थाना पहुंची, जिसके बाद करीब डेढ़ बजे सोनम को मेडिकल जांच के लिए गणेश अस्पताल ले जाया गया। वहां रात तीन बजे उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिर सुबह चार बजे उसे वापस सदर अस्पताल थाना लाया गया।
सोनम समेत पांचों आरोपी होंगे कोर्ट में पेश
बुधवार सुबह 10 बजे सोनम को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी। सोनम के साथ गिरफ्तार चार अन्य आरोपियों को भी पुलिस सुबह 10 से 11 बजे के बीच शिलांग लेकर पहुंची है। इन सभी आरोपियों की भी मेडिकल जांच कराई जाएगी और फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पहले ही बना ली थी हत्या की योजना
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान सोनम ने स्वीकार किया है कि उसने राजा रघुवंशी की हत्या की योजना पहले ही बना ली थी और इसे अंजाम देने के लिए मेघालय ले जाने की सोची-समझी साजिश रची थी। आपको बता दें कि मेघालय में हनीमून के दौरान सोनम और राजा लापता हो गए थे, जिसके बाद राजा की लाश मिली। जब मामले की जांच शुरू हुई तो सामने आया कि सोनम ने ही पति की हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सबूत
पुलिस को अब तक की जांच में इस हत्याकांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं। इनमें आरोपी आकाश की वह शर्ट शामिल है जिस पर राजा का खून लगा हुआ था, सोनम का खून से सना रेनकोट, हत्या में इस्तेमाल की गई खुखरी, आरोपी आनंद के वे कपड़े जो उसने गिरफ्तारी के समय पहने थे और जिन पर खून के धब्बे पाए गए। इसके अलावा पुलिस को 42 जगहों से सीसीटीवी फुटेज, होटल और दुकानदारों के बयान, स्कूटी और हथियार किराए पर देने वालों के बयान, सभी आरोपियों और सोनम के पहचान पत्र, फ्लाइट और ट्रेनों के टिकट, कॉल रिकॉर्ड्स, मोबाइल लोकेशन, डिजिटल फुटप्रिंट और सभी आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान भी मिले हैं। कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और फिंगरप्रिंट्स भी जब्त किए गए हैं। इन तमाम सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस अब आरोपियों से क्रमवार पूछताछ की तैयारी में जुटी है। meghalaya murder case | meghalaya murder mystery | meghalaya police