Advertisment

Raja Raghuvanshi Murder: चार आरोपी सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर, शिलांग पुलिस स्टेशन पहुंचे सभी कातिल

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को शिलांग पुलिस ने सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। गुवाहाटी एयरपोर्ट से आरोपियों को शिलांग ले जाया गया है, जहां मामले की आगे जांच होगी।

author-image
Pratiksha Parashar
raja murder case accused
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghvanshi Murder Case) की गुत्थी सुलझ चुकी है। मंगलवार रात सभी आरोपियों ने इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया। राजा रघुवंशी मर्डर केस के चारों आरोपियों को मामले में आगे की जांच के लिए सात दिन की ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद शिलांग पुलिस गुवाहाटी हवाई अड्डे पर लाई। राजा रघुवंशी हत्याकांड के चारों आरोपियों को मामले में आगे की जांच के लिए सात दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद शिलांग सदर पुलिस स्टेशन लाया गया। सोनम रघुवंशी भी शिलांग सदर पुलिस स्टेशन में हैं।

सोनम को लेकर शिलांग पहुंची पुलिस

मेघालय पुलिस सोनम को रात करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट लेकर पहुंची और वहां से शिलांग के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम रात लगभग पौने एक बजे शिलांग के सदर अस्पताल थाना पहुंची, जिसके बाद करीब डेढ़ बजे सोनम को मेडिकल जांच के लिए गणेश अस्पताल ले जाया गया। वहां रात तीन बजे उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिर सुबह चार बजे उसे वापस सदर अस्पताल थाना लाया गया। 

Advertisment

सोनम समेत पांचों आरोपी होंगे कोर्ट में पेश

बुधवार सुबह 10 बजे सोनम को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी। सोनम के साथ गिरफ्तार चार अन्य आरोपियों को भी पुलिस सुबह 10 से 11 बजे के बीच शिलांग लेकर पहुंची है। इन सभी आरोपियों की भी मेडिकल जांच कराई जाएगी और फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पहले ही बना ली थी हत्या की योजना

Advertisment

पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान सोनम ने स्वीकार किया है कि उसने राजा रघुवंशी की हत्या की योजना पहले ही बना ली थी और इसे अंजाम देने के लिए मेघालय ले जाने की सोची-समझी साजिश रची थी। आपको बता दें कि मेघालय में हनीमून के दौरान सोनम और राजा लापता हो गए थे, जिसके बाद राजा की लाश मिली। जब मामले की जांच शुरू हुई तो सामने आया कि सोनम ने ही पति की हत्या की साजिश रची थी। 

पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सबूत

पुलिस को अब तक की जांच में इस हत्याकांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं। इनमें आरोपी आकाश की वह शर्ट शामिल है जिस पर राजा का खून लगा हुआ था, सोनम का खून से सना रेनकोट, हत्या में इस्तेमाल की गई खुखरी, आरोपी आनंद के वे कपड़े जो उसने गिरफ्तारी के समय पहने थे और जिन पर खून के धब्बे पाए गए। इसके अलावा पुलिस को 42 जगहों से सीसीटीवी फुटेज, होटल और दुकानदारों के बयान, स्कूटी और हथियार किराए पर देने वालों के बयान, सभी आरोपियों और सोनम के पहचान पत्र, फ्लाइट और ट्रेनों के टिकट, कॉल रिकॉर्ड्स, मोबाइल लोकेशन, डिजिटल फुटप्रिंट और सभी आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान भी मिले हैं। कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और फिंगरप्रिंट्स भी जब्त किए गए हैं। इन तमाम सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस अब आरोपियों से क्रमवार पूछताछ की तैयारी में जुटी है।  meghalaya murder case | meghalaya murder mystery | meghalaya police 

meghalaya murder case meghalaya murder mystery raja raghuvanshi murder meghalaya police
Advertisment
Advertisment