Advertisment

Raja Raghuvanshi Murder: यह है सोनम का 'राज'? जिसके लिए ले ली पति 'राजा' की जान

Raja Raghuvanshu Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। 5 साल छोटे कर्मचारी से प्यार में पागल सोनम ने हनीमून पर पति की हत्या की साजिश रची थी।

author-image
Pratiksha Parashar
raja murder case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत की गुत्थी अब सुलझ चुकी है। पुलिस जांच में जो खुलासे हुए हैं, वो चौंकाने वाले हैं।  राजा की नई नवेली दुल्हन सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। हैरानी की बात ये है कि इस वारदात को अंजाम देने में सोनम अकेली नहीं थी, बल्कि उसका प्रेमी भी इसमें शामिल है। सोनम ने हनीमून पर पति के नाक के नीचे उसकी हत्या की साजिश रच डाली। 

Advertisment

कौन है सोनम का प्रेमी?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजा से शादी करने से पहले सोनम का अपने से पांच साल छोटे कर्मचारी राज कुशवाहा से प्रेम संबंध था। राज सोनम के पारिवारिक प्लाईवुड के बिज़नेस में काम करता था, और वहीं दोनों की नज़दीकियां बढ़ीं। कहा जा रहा है कि जब राज और सोनम की प्रेम कहानी शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सकी तो उन्होंने मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली। 

सोनम के पिता ने राज के बारे में क्या बताया?

Advertisment

सोनम के पिता देवी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह राज नाम के एक लड़के को तो जानते हैं। उन्होंने कहा कि वो मेरे साथ काम करता है, लेकिन ये वही राज कुश्वाहा है यह नहीं बता सकता। वो तो कल भी था आज भी है।

शादी के 6 दिन बाद हत्या की साजिश

11 मई को सोनम की राजा रघुवंशी से शादी हुई, लेकिन महज 6 दिन के भीतर ही उसने पति की हत्या का खौफनाक प्लान बना लिया। इस साजिश की स्क्रिप्ट सोनम और उसके प्रेमी राज ने मिलकर लिखी, जिसमें राज के तीन दोस्तों- विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साजिश के तहत सोनम और राजा को पहले गुवाहाटी भेजा गया, फिर वहां से शिलांग के लिए रवाना किया गया। शिलांग में राज के तीनों दोस्त पहले से ही मौजूद थे। वहां सोनम जानबूझकर राजा को डबल डेकर इलाके में ले गई, जहां योजना के अनुसार राजा की हत्या कर दी गई।

Advertisment

लाश मिलते ही सोनम पर आया शक

राजा की लाश मिलने के बाद पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ी। जब सोनम लापता हो गई तो संदेह उसी पर गहराया। पूछताछ में जब सच सामने आया तो सब सन्न रह गए। सोनम ने जुर्म कबूल कर लिया, और उसके बाद पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया। हालांकि, सोनम के परिजन इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं कि सोनम ने राजा की हत्या की है। मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) इस केस की हर परत खोलने में जुटी है। सोनम और उसके साथ पकड़े गए अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही हत्या का मकसद और पूरी साजिश का खुलासा हो जाएगा।  Indore Couple | rajaraghuvanshi | sonam raghuvanshi | raja raghuvanshi case | Meghalaya Crime News | Honeymoon Tragedy 

rajaraghuvanshi sonam raghuvanshi raja raghuvanshi case Meghalaya Crime News Honeymoon Tragedy Indore Couple
Advertisment
Advertisment