Advertisment

Raja raghuvanshi Case: पति 'राजा' को मारकर 'राज' की दुल्हन बनी थी सोनम

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राजा के भाई ने दावा किया है कि मर्डर के बाद सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ शादी की थी।

author-image
Pratiksha Parashar
sonam raghuvanshi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कराजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मर्डर मिस्ट्री को लेकर अभी भी कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब तलाश पाना मुश्किल है। मृतक राजा के भाई ने सनसनीखेज दावा किया है। भाई विपिन रघुवंशी का आरोप है कि पति राजा का कत्ल करवाने के बाद सोनम अपने प्रेमी राज की दुल्हन बनी थी। सोनम ने प्रेमी राज से शादी रचाई थी, जिसके सबूत भी मिले हैं। 

सोनम के पास मिले दो मंगलसूत्र

विपिन रघुवंशी ने दावा करते हुए कहा कि सोनम के सामान की तलाशी के दौरान उसके पास से दो मंगलसूत्र मिले हैं। राजा के परिवार ने एक मंगलसूत्र शादी के दौरान दिया था, जबकि दूसरे मंगलसूत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है। विपिन ने आशंका जताई कि दूसरा मंगलसूत्र सोनम और और राज की शादी का सबूत हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे। राजा को इंसाफ दिलाकर रहेंगे। सोनम, पति राजा की मौत के बाद इंदौर में रुकी थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान राज कुशवाह और सोनम ने शादी कर ली हो और ये दूसरा मंगलसूत्र उसी का हो सकता है।

गोविंद, सोनम को बचाना चाहता है!

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद की मंशा पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि गोविंद ने पहले कहा था कि सोनम गुनहगार है, और उसने सोनम से सभी रिश्ते खत्म कर दिए हैं। विपिन ने कहा कि गोविंद अब अपनी बहन को बचाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सोनम का परिवार उसे गुनहगार मान लेता है तो हम उसका पिंडदान करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि सोनम के भाई गोविंद ने बीते दिन बयान देते हुए कहा था कि अभी सच का खुलासा नहीं हुआ है। वह रक्षाबंधन से पहले सोनम से मिलने जाएगा और सच्चाई का पता लगाएगा।

राजा रघुवंशी हत्याकांड

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद, 21 मई को दोनों हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी के रास्ते मेघालय पहुंचे। 23 मई को वे सोहरा स्थित नोंगरियाट गांव से अचानक लापता हो गए। इसके बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी घाटी में मिला। लगभग एक हफ्ते बाद, 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सुरक्षित मिली। पुलिस की पूछताछ में सोनम और राज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और राजा की हत्या की बात कबूली। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सोनम के माता-पिता को उसकी किसी और के साथ रिश्ते की जानकारी थी, फिर भी उन्होंने जबरदस्ती उसकी शादी राजा से करवा दी। इन तथ्यों के सामने आने के बाद मामले की जांच और भी गंभीर होती जा रही है।  raja raghuvanshi murder case | sonam raghuvanshi | meghalaya murder mystery 

sonam raghuvanshi meghalaya murder mystery raja raghuvanshi murder case
Advertisment
Advertisment