/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/18/xH6vzc8bzxQAND4Dp8Qi.jpg)
Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। हमले को 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अब आरोपी का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। नए फुटेज में संदिग्ध दुकान पर ईयरफोन खरीदता हुआ दिखाई दे रहा है।
ईयरफोन खरीदते हुए दिखा संदिग्ध
सैफ अली खान को चाकू मारने वाले संदिग्ध हमलावर का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में संदिग्ध शख्स ने नीले रंग की शर्ट पहनी है। उसके पीठ पर काले रंग का बैग है। वह दादर की एक दुकान से ईयरफोन खरीदते हुए दिखाई दे रहा है। बता दें कि पुलिस पहले भी कई सीसीटीवी फुटेज जारी कर चुकी है। एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास पीले रंग की शर्ट में देखा गया। आरोपी लगातार कपड़े और लोकेशन लगातार बदल रहा है।
ये भी पढ़ें: New Income Tax act: आयकर कानून में बदलाव कर सकती है सरकार, जानिए क्या हो सकते हैं संभावित बदलाव
जांच में जुटी पुलिस
मुंबई पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। मुंबई पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है। इस मामले में अब तक 50 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है। इसके अलावा घर की नौकरानी समेत कई संदिग्धों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस पूरे मुंबई के रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मुंबई, ठाणे और पालघर जिले के अलग-अलग इलाकों में आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
सैफ अली खान पर हमला
आपको बता दें कि 15 जनवरी की रात को अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला किया गया था। इस हमले में सैफ बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। सैफ के शरीर में 6 जगह चाकू लगा था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैफ अली खान की सर्जरी की गई है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें: RG Kar rape-murder case: सियालदाह कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया